नाइजीरिया में पेट्रोल टैंकर में जोरदार धमाका, 70 लोगों की मौत

नाइजीरिया में पेट्रोल टैंकर में जोरदार धमाका, 70 लोगों की मौत

Tanker Blast: पश्चिमी अफ्रीकी देश नाइजीरिया में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां के उत्तरी हिस्से में एक पेट्रोल टैंकर के पलट जाने से उसमें से फ्यूल बाहर निकल कर फैल गया, चंद मिनट बाद उसमें विस्फोट हो गया। जिससे कम से कम 70 लोगों की मौत हो गई। नाइजीरिया (Nigeria) की आपातकालीन एजेंसी ने मीडिया को इस घटना की जानकारी दी। इस घटना में 56 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। वहीं 15 से ज्यादा दुकानें भी जल गईं। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  

सड़क पर बिखरे पेट्रोल को लूटने के लिए दौड़े थे लोग, तभी हुआ धमाका

अंतर्राष्ट्रीय समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक नाइजर राज्य के संघीय सड़क सुरक्षा कोर सेक्टर कमांडर कुमार त्सुक्वाम ने कहा था कि इतनी बड़ी संख्या में मौतें इसलिए हुई हैं क्योंकि ज्यादातर लोग गरीब स्थानीय निवासी थे, जो ट्रक पलटने के बाद फैले पेट्रोल को उठाने के लिए दौड़े थे। सुक्वाम ने कहा कि लोगों को रोकने की काफी कोशिश की गई लेकिन बावजूद इसके लोग पेट्रोल भरने के लिए भगदड़ कर रहे थे। 

शनिवार रात को स्थानीय लोग और अधिकारी इस्लामिक रीति-रिवाजों के मुताबिक मारे गए लोगों को दफनाने के लिए कब्रें खोद रहे थे। नाइजर अफ्रीका के सबसे अधिक आबादी वाले देश में एक मुस्लिम बहुल राज्य है।

आम हो गईं इस तरह की घटना

गौरतलब है कि अफ्रीका के सबसे बड़े तेल उत्पादक देश नाइजीरिया में ऐसी दुर्घटनाएं अब आम हो गई हैं, जिससे देश में दर्जनों लोगों की मौत हो गई है। पिछले साल अक्टूबर में देश के जिगावा में ही इसी तरह के टैंकर में विस्फोट हुआ था, जिसमें 147 लोगों की मौत हो गई थी। ये घटना नाइजीरिया में हुई सबसे बुरी त्रासदियों में से एक थी।

मई 2023 में राष्ट्रपति बोला टीनुबू के पदभार ग्रहण करने के बाद से नाइजीरिया में पेट्रोल की कीमत 400% से ज्यादा बढ़ गई है। नाइजर राज्य के गवर्नर के प्रवक्ता बोलोगी इब्राहिम ने कहा कि जब पेट्रोल टैंकर ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होते हैं तो लोगों को अपनी जान की परवाह करनी चाहिए। 

ये भी पढ़ें- इन 10 बातों में नंबर 1 है पाकिस्तान, भारत-अमेरिका तक पिछड़े 

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *