MI vs GG, WPL 2025: मुंबई आठ मैचों में पांच में जीत के साथ लीग चरण में दूसरे स्थान पर रही है। वहीं गुजरात का लीग अभियान मिला-जुला रहा, लेकिन लगातार तीन जीत के साथ वापसी करते हुए आठ अंकों के साथ प्लेऑफ में जगह पक्की की।
Mumbai Indians vs Gujarat Giants, Eliminator Playing 11: वूमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 का एलिमिनेटर मुक़ाबला मुंबई इंडियंस (MI) और गुजरात जायंट्स (GG) के बीच आज खेला जाएगा। मुंबई के ब्रेबौर्न स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में जो भी टीम जीतेगी उसका मुक़ाबला फ़ाइनल में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के साथ होगा।
मुंबई इंडियंस आठ मैचों में पांच में जीत के साथ लीग चरण में दूसरे स्थान पर रही है। वहीं गुजरात जायंट्स का लीग अभियान मिला-जुला रहा, लेकिन लगातार तीन जीत के साथ वापसी करते हुए आठ अंकों के साथ प्लेऑफ में जगह पक्की की। गुजरात की ओर से कप्तान एश्ले गार्डनर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने आठ पारियों में 163 के स्ट्राइक रेट से 235 रन बनाए हैं। बेथ मूनी ने 128 के स्ट्राइक रेट से 230 रन बनाकर क्रीज पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है।
हरलीन देओल ने 124 के स्ट्राइक रेट से 224 रन बनाकर महत्वपूर्ण योगदान दिया है। काश्वी गौतम ने 6.29 की इकॉनमी से 10 विकेट लेकर गेंदबाजी में अपना दबदबा बनाये रखा है। तनुजा कंवर और डिएंड्रा डॉटिन ने मिलकर 17 विकेट लिए हैं, जिससे गुजरात के गेंदबाजी आक्रमण में धार का काम किया।
नेट सायवर-ब्रंट मुंबई की ओर से सबसे बेहतरीन बल्लेबाज रही हैं, उन्होंने आठ पारियों में 151.82 के शानदार स्ट्राइक रेट से 416 रन बनाए हैं। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने आठ मैचों में 128 की स्ट्राइक रेट से 200 रन बनाकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हेली मैथ्यूज ने 119.47 की स्ट्राइक रेट से 227 रन और 7.96 की इकॉनमी से 14 विकेट लेकर ऑलराउंडर की भूमिका पूरी तरह से निभाई है।
अमेलिया केर मुंबई की प्रमुख स्पिनर रही हैं, जिन्होंने 8.03 की इकॉनमी से 14 विकेट लिए हैं। ब्रंट ने भी गेंद से योगदान दिया है, उन्होंने 8.27 की इकॉनमी से आठ विकेट हासिल किए हैं। अगर ब्रेबोर्न स्टेडियम के पिच की बात की जाये तो यह बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जाती है।
इसको देखते हुए यह माना जा रहा है कि यहां बड़ा स्कोर बन सकता है। इसकी पिच 15 ओवर के बाद हालांकि धीमी पड़ जाती है। दूसरी पारी में ओस महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। मैच में स्पिनर अच्छी भूमिका निभा सकते हैं, पिच उनके के लिए मददगार साबित हो सकती है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 –
गुजरात जायंट्स – ऐश्ली गार्डनर (कप्तान), बेथ मूनी (विकेटकीपर), काश्वी गौतम, हरलीन देओल, फ़ीबि लिचफ़ील्ड, डिएंड्रा डॉटिन, भारती फुलमाली, सिमरन शेख़, तनुजा कंवर, मेघना सिंह और प्रिया मिश्रा।
मुंबई इंडियंस – हरमनप्रीत कौर (कप्तान), हेली मैथ्यूज़, एमेलिया कर, नैट सिवर-ब्रंट, अमनजोत कौर, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), जी कमालिनी, एस सजना, संस्कृति गुप्ता, शबनिम इस्माइल और पारुणिका सिसोदिया।
Sports – Patrika | CMS
No tags for this post.