Milk Price Hike: होली से पहले महंगाई का बड़ा झटका, दूध के दाम 2 रुपये बढ़े

Milk Price Hike: होली से पहले महंगाई का बड़ा झटका, दूध के दाम 2 रुपये बढ़े

Cow, Buffalo Milk Rate Hike : महंगाई से जूझ रही जनता को अब रोजमर्रा की जरूरतों के लिए और ज्यादा खर्च करना होगा। पेट्रोल-डीजल और फल-सब्जियों के बढ़ते दामों के बीच अब दूध की कीमतें भी बढ़ने जा रही हैं। 15 मार्च से गाय और भैंस के दूध के दामों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की जाएगी।

जानकारी के मुताबिक, दुग्ध उत्पादक एवं प्रसंस्करण कल्याण संघ के सदस्यों की अहम बैठक बुधवार को पुणे में हुई। इस बैठक में सर्वसम्मति से दूध की कीमतें बढ़ाने का निर्णय लिया। इस फैसले के तहत गाय का दूध अब 56 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 58 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा, जबकि भैंस का दूध 72 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 74 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा। यह बढ़ी हुई कीमतें 15 मार्च से लागू होंगी।

दुग्ध उत्पादक एवं प्रसंस्करण कल्याण संघ के मानद सचिव प्रकाश कुतवाल ने बताया कि यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है। बढ़ती महंगाई और किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है ताकि दूध उत्पादकों को उनकी मेहनत का उचित मूल्य मिल सके।

यह भी पढ़े-HSC Exam: टीचर के घर में लगी आग, 12वीं की बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं जलीं, मचा हड़कंप

उधर, इस फैसले के बाद महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी के लिए रोजमर्रा की जरूरतों का खर्च और बढ़ जाएगा। दूध की कीमत बढ़ने से खासकर मध्यमवर्गीय परिवारों पर आर्थिक मार पड़ती है। पहले से ही खाने-पीने चीजों की बढ़ती कीमतों से परेशान जनता को अब दूध के लिए भी ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे।

बता दें कि सिर्फ मुंबई में प्रतिदिन 50 लाख लीटर से अधिक भैंस के दूध की आपूर्ति होती है। इसमें से सात लाख लीटर से अधिक दूध की आपूर्ति मुंबई मिल्क प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (MMPA) की डेयरियों व अन्य विक्रेताओं द्वारा की जाती है।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *