अमेरिका में लाखों सरकारी कर्मचारियों की जा सकती है नौकरी, राष्ट्रपति ट्रंप ने दिया बड़ा ऑफर

अमेरिका में लाखों सरकारी कर्मचारियों की जा सकती है नौकरी, राष्ट्रपति ट्रंप ने दिया बड़ा ऑफर

अमेरिका (United States Of America) में लाखों सरकारी कर्मचारियों (Government Employees) की नौकरी जा सकती है। जी हाँ, आपने सही पढ़ा। डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के राष्ट्रपति बनने के बाद से ही देश में संघीय कर्मचारी (Federal Workers) उनके निशाने पर हैं। बड़ी संख्या में ऐसे कर्मचारियों की छंटनी करने की भी योजना है। एलन मस्क (Elon Musk) भी संघीय कर्मचारियों को दी जाने वाली सैलरी पर कई बार सवाल उठा चुके हैं, क्योंकि बड़ी संख्या में ये लोग ऑफिस नहीं जाते। ट्रंप ने कुछ दिन पहले भी कहा था कि संघीय कर्मचारियों को हफ्ते में करीब 5 दिन ऑफिस जाकर काम करना होगा। अब इस मामले में नया ट्विस्ट आ गया है और ट्रंप ने देश में करीब 20 लाख संघीय कर्मचारियों को एक बड़ा ऑफर दिया है।

8 महीने की सैलरी लो और नौकरी छोड़ दो

ट्रंप के प्रशासन ने देश में करीब 20 लाख संघीय कर्मचारियों को एक बड़ा ऑफर दिया है। इन कर्मचारियों को एक ईमेल भेजा गया है, जिसमें उन्हें 8 महीने की सैलरी एडवांस में लेकर नौकरी छोड़ने का ऑफर दिया गया है। हालांकि ईमेल में यह भी साफ बताया गया है कि यह फायदा सिर्फ उन्हीं संघीय कर्मचारियों को मिलेगा, जो 6 फरवरी तक अपनी नौकरी छोड़ेंगे।

यह भी पढ़ें- अचानक बदला अमेरिका का रुख, रूस के खिलाफ युद्ध में यूक्रेन को भेज रहा है बड़ी मदद

करीब 2 लाख कर्मचारी कर सकते हैं ऑफर को स्वीकार

ट्रंप के प्रशासन का मानना है कि देश के करीब 2 लाख संघीय कर्मचारी 8 महीने की सैलरी लेकर नौकरी छोड़ने के ऑफर को स्वीकार कर सकते हैं। ट्रंप के प्रशासन के एक सीनियर अधिकारी के अनुसार इससे सरकार को 100 बिलियन डॉलर्स की बचत हो सकती है, जिसकी भारतीय करेंसी में वैल्यू करीब 8.6 लाख करोड़ रुपये है।

किन कर्मचारियों के लिए वैध नहीं है यह ऑफर?

ट्रंप का यह ऑफर अमेरिका में डाक कर्मचारियों, सैन्य कर्मियों, आव्रजन अधिकारियों और कुछ राष्ट्रीय सुरक्षा कर्मचारियों जैसे विशिष्ट समूहों को छोड़कर, बाकी सभी संघीय कर्मचारियों के लिए वैध है।

यह भी पढ़ें- रूस के पूर्व वर्ल्ड चैंपियंस भी हुए अमेरिका में विमान हादसे के शिकार

वर्कफोर्स को मज़बूत बनाने के लिए लिया गया फैसला

दरअसल अमेरिका में बड़ी संख्या में संघीय कर्मचारी ऑफिस नहीं जाते और इसके बावजूद उन्हें सरकारी खजाने से पूरी सैलरी मिलती है। इससे काम पर काफी नकारात्मक असर पड़ता है। ऐसे में संघीय वर्कफोर्स को मज़बूत बनाने के लिए ट्रंप ने यह फैसला लिया है, जिससे संघीय नौकरियों पर ऐसे लोग हो, जो ऑफिस भी जाए और अपने काम को गंभीरता से करें।

trump

यह भी पढ़ें- Nostradamus Prediction: नास्त्रेदमस की 2025 के लिए डरावनी भविष्यवाणी, इस घातक बीमारी की हो सकती है वापसी!

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *