Mitchell Starc Injury Update: एलेक्स कैरी ने मिचेल स्टार्क की चोट पर दिया अपडेट, बताया खेलेंगे या नहीं

Mitchell Starc Injury Update: एलेक्स कैरी ने मिचेल स्टार्क की चोट पर दिया अपडेट, बताया खेलेंगे या नहीं

Mitchell Starc Injury Update: बॉक्सिंग डे टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलियन तेज गेंदबाज ऑलराउंडर मिचेल स्‍टार्क को काफी दर्द में देखा गया था। इसके बावजूद उन्‍होंने हिम्‍मत नहीं हारी और जब-जब कप्‍तान कमिंस ने बुलाया, उन्‍होंने तब-तब गेंदबाजी भी की। जिसके कयास लगाए जा रहे थे कि मिचेल स्‍टार्क चोट के कारण भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी का आखिरी मुकाबला नहीं खेलेंगे। इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने भरोसा जताया है कि स्टार्क पांचवें टेस्ट में खेलने के लिए फिट रहेंगे। स्टार्क ने बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान पसलियों और पीठ के दर्द से जूझते हुए खेला और बाद में एहतियात के तौर पर स्कैन भी कराया। मौजूदा सीरीज में भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों में स्‍टार्क कुल 131.2 ओवर फेंके हैं।

एलेक्‍स कैरी ने दिया मिचेल स्‍टार्क की चोट पर अपडेट

एलेक्‍स कैरी ने बुधवार को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान मिचेल स्‍टार्क की चोट पर अपडेट देते हुए कहा कि वह सबसे मजबूत क्रिकेटरों में से एक हैं। वह दर्द के बावजूद मैदान पर डटे रहते हैं और वह मुकाबले के लिए तैयार रहेंगे। बता दें कि चौथे टेस्ट में स्टार्क ने केवल एक विकेट लिया, लेकिन यह विकेट भारत की दूसरी पारी में विराट कोहली का था, जो काफी अहम था। 

बारिश पर भी जताई चिंता

कैरी ने उनकी गेंदबाजी की तारीफ करते हुए कहा कि पहले स्पैल में भले ही उन्हें ज्यादा विकेट नहीं मिले, लेकिन यह इस सीरीज में उनकी सबसे बेहतरीन गेंदबाजी थी। अब उनके पास टीम को टेस्ट जिताने का शानदार मौका है और वह इसके लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्‍होंने कहा कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) टेस्ट के दौरान आमतौर पर बारिश होती है, लेकिन इस साल मौसम थोड़ा बेहतर है। चौथे और पांचवें दिन बारिश की संभावना है। 

यह भी पढ़ें : क्या आखिरी टेस्ट में विलेन बनेगी बारिश? जानें सिडनी में पांचों दिन कैसा रहेगा मौसम

सिडनी की पिच को लेकर कही ये बात

वहीं, पिच को लेकर कैरी ने कहा कि यह अच्छी टेस्ट मैच पिच लग रही है। शुरुआत में इसमें गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। इस पर घास का अच्छा कवरेज है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया फिलहाल सीरीज में 2-1 से आगे है और इस बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी को 10 साल बाद जीतने के लिए उन्हें सिर्फ ड्रॉ की जरूरत है। वहीं, भारत को सीरीज बचाने के लिए सिडनी में जीत दर्ज करनी होगी।

‘हम ट्रॉफी जीतते हैं तो यह शानदार होगा’

कैरी ने आगे कहा कि हम बहुत आगे का नहीं सोच सकते। भारत एक बहुत ही मजबूत टीम है और उनके पास बेहतरीन खिलाड़ी और टेस्ट क्रिकेट के दिग्गज हैं। हमारी टीम का ध्यान सिर्फ अगले मैच पर है। अगर हम ट्रॉफी जीतते हैं तो यह शानदार होगा। सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट 3 जनवरी शुक्रवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू होगा।

कोंस्टास के खेल का आक्रामक अंदाज टीम इंडिया के लिए नया था : कैरी

वहीं, एलेक्स कैरी ने टेस्ट डेब्यू करने वाले सैम कोंस्टास को लेकर कहा कि इस युवा खिलाड़ी ने ऐसा क्रिकेट खेला, जो शायद भारतीय टीम के लिए नया था।  मैं पहले सेशन में दर्शक की तरह था। कभी आंखें बंद कर लेता तो कभी जोश में चीयर करता। वहां मौजूद 90,000 लोगों के जैसे ही मेरे भाव थे। उसने टीम में ऊर्जा भर दी। शुरुआत में आक्रामक होकर हमारे लिए मोमेंटम बनाया। यही हमारी ओपनिंग पार्टनरशिप में कमी थी। कैरी ने विराट बनाम कोंस्‍टास विवाद पर कहा कि मैंने उनकी हाथ मिलाने की फोटो देखी। ये टेस्ट क्रिकेट है। सैम ने इस बात को गंभीरता से नहीं लिया।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *