गुजरात विधानसभा परिसर के सामने बगीचे में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी के साथ-साथ मंत्रियों और विधायकों ने अबीर-गुलाल और पिचकारी से होली खेली। रंगोत्सव और आदिवासी वेशभूषा में कलाकारों ने संगीत की धुन पर आकर्षक नृत्यकर झुमाया। अबीर -गुलाल और रंगों से सराबोर मुख्यमंत्री, मंत्री और विधायक सभी एक ही रंग नजर आए।
बुधवार को विधानसभा की कार्यवाही पूरी होने के बाद सदन के नेता और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और विधानसभा अध्यक्ष के साथ मंत्रियों और विधायकों सहित सभी लोग विधानसभा परिसर के सामने बगीचे में रंगोत्सव मनाने लिए एकत्रित हुए।
मुख्यमंत्री पटेल और स्पीकर चौधरी सहित सभी मंत्री और विधायक आदिवासी कलाकारों की प्रस्तुति के साथ परंपरागत घेरैया नृत्य की ताल पर विधानसभा से पैदल चलते हुए रंगोत्सव स्थल बगीचे तक पहुंचे। यहां होली के गीतों की संगीतमय प्रस्तुति और आदिवासियों के होली नृत्यों के रंग भरे माहौल के बीच सभी ने एक-दूसरे पर जमकर रंग-गुलाल उड़ाया।
राज्य मंत्रिमंडल के सदस्यों और विधायकों ने होली के गीतों की मधुर धुन पर गरबा भी खेला। स्पीकर ने विधानसभा सदस्यों के लिए सामूहिक रूप से होली का पर्व मनाने की यह परंपरा गत वर्ष से शुरू कराई है।
No tags for this post.