भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से फोन पर बात की। ट्रम्प के राष्ट्रपति बनने के बाद दोनों के बीच यह पहली बातचीत है। इस दौरान भारत-अमेरिका के रिश्तों को लेकर चर्चा हुई। मोदी ने सोशल मीडिया X पर बात करते हुए लिखा- अपने प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से बात करके खुशी हुई। उनके ऐतिहासिक दूसरे कार्यकाल के लिए उन्हें बधाई दी। हम पारस्परिक रूप से लाभप्रद और विश्वसनीय साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम अपने लोगों के कल्याण और वैश्विक शांति, समृद्धि और सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे। मोदी ने 6 नवंबर को चुनाव में जीत हासिल करने के बाद भी ट्रम्प को फोन किया और दोबारा राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी थी। इस बातचीत में ट्रम्प ने मोदी की लोकप्रियता की तारीफ की थी और उम्मीद जताई थी कि वे आने वाले समय में मिलकर काम करेंगे। 2019 में हाउडी मोदी कार्यक्रम में दोनों साथ में शामिल हुए थे
मोदी ने सितंबर 2019 में अमेरिका का दौरा किया था, तब मोदी के लिए टेक्सास में ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें ट्रम्प और मोदी ने करीब 50 हजार से ज्यादा भारतीय-अमेरिकियों को संबोधित किया था। इस दौरान दोनों नेताओं ने एक-दूसरे की खूब तारीफ की थी। इसके बाद फरवरी 2020 में ट्रम्प ने भारत का दौरा किया था। ट्रम्प के लिए गुजरात के अहमदाबाद में ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। …………………………… ट्रम्प से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… ट्रम्प का ऐलान- H1B वीजा बंद नहीं होगा:कहा- अमेरिका को टैलेंट की जरूरत; अगले महीने मोदी-ट्रम्प की मुलाकात संभव अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 22 जनवरी को H-1B वीजा पर भारतीयों के लिए बड़ी राहत का ऐलान किया। NYT के मुताबिक ट्रम्प ने कहा कि ये वीजा बंद नहीं होंगे। अमेरिका को टैलेंट की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमें सिर्फ इंजीनियर ही नहीं चाहिए, अन्य जॉब्स के लिए भी बेस्ट प्रोफेशनल्स चाहिए। ये अमेरिकियों को ट्रेनिंग भी देंगे। पूरी खबर यहां पढ़ें…