Mukesh Ambani की हुई बल्ले बल्ले, सिर्फ कुछ ही घंटों में कमा लिए 39,311.54 करोड़ रुपये

Mukesh Ambani की हुई बल्ले बल्ले, सिर्फ कुछ ही घंटों में कमा लिए 39,311.54 करोड़ रुपये
एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी की दौलत में लगातार इजाफा होता जा रहा है। मुकेश अंबानी की संपत्ति इस सप्ताह 39,311.54 करोड़ रुपये बढ़ गई है। मुकेश अंबानी अब और अधिक ताकतवर और अमीर हो गए है। बीते एक सप्ताह में अंबानी की संपत्ति में बेशुमार इजाफा हुआ है।
 
जानकारी के मुताबिक सोमवार से शुक्रवार के दौरान पांच दिनों में यानी कुल 120 घंटों में रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 17,27,339.74 करोड़ रुपये बढ़ गया है। इस बढ़ोतरी के साथ रिलायंस देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई है। रिलायंस के बाद एचडीएफसी बैंक, टाटा समूह की टीसीएस और भारती एयरटेल का नाम है।
 
उछले रिलायंस के शेयर
बीएसई के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में 4.16 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। एनएसई निफ्टी में 4.25 फीसदी की तेजी आई है। शुक्रवार को कंपनी के शेयर 1277.59 रुपये पर क्लोज हुए थे। रिलायंस समेत शीर्ष 10 कंपनिमों में से नौ कंपनियों में कुल 3,06,243.74 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। सबसे अधिक मुनाफा कमाने वाली कंपनियों में आईसीआईसीआई और भारती एयरटेल शामिल रहे। इस सप्ताह इनके शेयरों में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला जिसकी बदौलत ये इजाफा हुआ। बता दें कि मुकेश अंबानी 23 मार्च को दुनिया के 18वें सबसे अमीर व्यक्ति थे। उनका कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है। वो कारोबार का दायरा भी बढ़ा रहे है।
No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *