एक सप्ताह के अंदर नए भवन में शिफ्ट होंगी नगर निगम की शाखाएं

एक सप्ताह के अंदर नए भवन में शिफ्ट होंगी नगर निगम की शाखाएं

सागर. नगर निगम के नए कार्यालय में शाखाएं शिफ्ट करने के लिए निगमायुक्त राजकुमार खत्री ने निर्देश जारी किए हैं। शाखा प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि नए भवन में तमाम विभागों के लिए जगह चिन्हित की गई है, सभी विभाग प्रमुख एक सप्ताह में शाखाएं शिफ्ट कर लें। जारी निर्देश में भूतल के कक्ष नंबर 6 में बाजार शाखा, जनगणना व स्वास्थ्य अधिकारी बैठेंगे। वहीं कक्ष क्रमांक 7 में नामांतरण शाखा, कक्ष 8 में राजस्व, गेट नंबर 3 के सामने जनसंपर्क विभाग होगा। वहीं प्रथम तल पर कक्ष 1 में उपायुक्त डॉ. एसएस बघेल, 2 में उपायुक्त हेमलता पटेल, 3 में कार्यपालन यंत्री विजय दुबे, 4 में सहायक यंत्री संजय तिवारी, दिनकर शर्मा और आयुषी श्रीवास्तव बैठेंगीं। कक्ष 5 में बबलेश साहू, संजय चतुर्वेदी, महादेव सोनी, राजकुमार साहू के कार्यालय होंगे। कक्ष 6 में आइटी व ई-गवर्नेंस कक्ष होगा। दूसरे तल पर कोषालय, ऑडिट शाखा व भवन भूमि शाखा होगी।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *