Navratri Dupatta Designs: नवरात्रि पर सूट लुक में चार चांद लगाने के लिए स्टाइल करें ये दुपट्टे, हर कोई करेगा तारीफ

Navratri Dupatta Designs: नवरात्रि पर सूट लुक में चार चांद लगाने के लिए स्टाइल करें ये दुपट्टे, हर कोई करेगा तारीफ

नवरात्रि के पावन मौके पर महिलाएं और लड़कियां अक्सर ट्रे़डिशनल लुक में नजर आती हैं। ट्रेडिशनल लुक पाने के लिए सूट या साड़ी बेस्ट ऑप्शन होता है। ऐसे में अगर आप भी इन नवरात्रि सूट पहन रही हैं और सूट लुक को अट्रैक्टिव और स्टाइलिश बनाना चाहती हैं, तो इसके साथ आप खूबसूरत डिजाइंस वाले दुपट्टे को स्टाइल कर सकती हैं। यह खूबसूरत दुपट्टे आपके ट्रेडिशनल लुक में चार चांद लगा देंगे। वहीं हर कोई आपकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाएगा। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इन दुपट्टों के बारे में बताने जा रहे हैं।

बंधानी प्रिंट दुपट्टा
अगर आप डार्क कलर का सूट पहन रही हैं, तो आप बंधानी प्रिंट वाला दुपट्टा कैरी कर सकती हैं। इस दुपट्टे को बेहद खूबसूरती से डिजाइन बनाया गया है। इस दुपट्टे के बॉर्डर पर वर्क किया हुआ है और मार्केट से आप इस तरह का दुपट्टा 300-500 रुपए तक की कीमत में खरीद सकती हैं।
आप बंधानी प्रिंट में इस तरह की डिजाइन वाला दुपट्टा कैरी कर सकती हैं। इसको बंधानी प्रिंट दुपट्टे को आप 200-300 रुपए तक में ले सकते हैं।
जरी वर्क बंधानी प्रिंट दुप्पटा
अगर आप भीड़ से अलग नजर आना चाहती हैं, तो आप जरी वर्क बंधानी प्रिंट दुप्पटा कैरी कर सकती हैं। इस तरह के दुपट्टे में बेहद खूबसूरत जरी वर्क किया गया है। साथ ही इसमें बंधानी प्रिंट भी होता है। आप ऑनलाइन या ऑफलाइन इस तरह का दुपट्टा 400 रुपए तक की कीमत में ले सकती हैं। आप यह दुपट्टा लाइट या डार्क कलर दोनों तरह के सूट के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
लहरिया दुपट्टा
इसके अलावा आप लाइट कलर का दुपट्टा भी स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के लहरिया दुपट्टा प्रिंट में है। आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगहों से 300-500 रुपए तक में इस तरह का दुपट्टा खरीद सकती हैं।
No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *