सिमडेगा में नेहरू युवा केंद्र ने किया जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

सिमडेगा में नेहरू युवा केंद्र ने किया जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

भास्कर न्यूज | सिमडेगा नेहरू युवा केंद्र, सिमडेगा द्वारा दो दिवसीय जिला स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन एसएस प्लस 2 उच्च विद्यालय, सिमडेगा के में किया गया। जिसका समापन रविवार को किया गया। प्रतियोगिता में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता अंतर्गत बालक वर्ग में फुटबॉल, 400 मी दौड़ और लंबी कूद एवं बालिका वर्ग में कबड्डी, 200 मी दौड़ और रस्सी कूद प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ज्ञानेन्द्र, अपर समाहर्ता, सिमडेगा उपस्थित थे। साथ ही रोशन कुमार जिला युवा अधिकारी, सत्यजीत कुमार, एनसीसी ऑफिसर एवं सोरिना टेटे, लेखापाल एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक भी उपस्थित थे। मुख्य अतिथि ने फुटबॉल के फाइनल मैच में प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त किया एवं फुटबॉल को किक मारकर मैच की शुरुआत कराई। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में पढ़ाई के साथ खेल भी रोजगार का स्वर्णिम माध्यम बन गया है, इसलिए जिन लोगों की नैसर्गिक रुचि है, वे अपना करियर बनाने के लिए खेल में आगे बढ़ सकते हैं और जिन्हें पढ़ाई में रुचि है वो भी शारीरिक स्वास्थ्य के लिए खेल को जोड़ कर रख सकते हैं। बालक वर्ग अंतर्गत फुटबॉल के फाइनल मैच में कुलुमारा जलडेगा ने टुकुपानी ठेठेईटांगर को पेनल्टी शूट आउट में हराया। वहीं 400 मी दौड़ में दिनेश महतो ने प्रथम, शुभंकर मांझी ने द्वितीय तथा करन नायक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में प्रथम स्थान हेमन्त मांझी, द्वितीय जगन्नाथ मांझी एवं तृतीय स्थान दिनेश महतो ने प्राप्त किया। बालिका वर्ग में कबड्डी में जामबहार ठेठेईटांगर ने कुरकुरा पहारटोली बांसजोर को हराया। 200 मी दौड़ में प्रथम स्थान प्रतिमा मांझी, द्वितीय नीतिका सोरेंग एवं तृतीय मुनिका कुमारी ने प्राप्त किया। रस्सी कूद में प्रथम स्थान शबनम प्रधान, द्वितीय मुनिका कुमारी एवं तृतीय स्थान रासनी नायक ने प्राप्त किया। सभी विजेताओं एवं उपविजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संजय पान, सुषमा प्रधान, पौलूस किड़ो, संगीता एवं अन्य ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। खिलाड़ियों के साथ मुख्य अतिथि। भास्कर न्यूज | सिमडेगा नेहरू युवा केंद्र, सिमडेगा द्वारा दो दिवसीय जिला स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन एसएस प्लस 2 उच्च विद्यालय, सिमडेगा के में किया गया। जिसका समापन रविवार को किया गया। प्रतियोगिता में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता अंतर्गत बालक वर्ग में फुटबॉल, 400 मी दौड़ और लंबी कूद एवं बालिका वर्ग में कबड्डी, 200 मी दौड़ और रस्सी कूद प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ज्ञानेन्द्र, अपर समाहर्ता, सिमडेगा उपस्थित थे। साथ ही रोशन कुमार जिला युवा अधिकारी, सत्यजीत कुमार, एनसीसी ऑफिसर एवं सोरिना टेटे, लेखापाल एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक भी उपस्थित थे। मुख्य अतिथि ने फुटबॉल के फाइनल मैच में प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त किया एवं फुटबॉल को किक मारकर मैच की शुरुआत कराई। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में पढ़ाई के साथ खेल भी रोजगार का स्वर्णिम माध्यम बन गया है, इसलिए जिन लोगों की नैसर्गिक रुचि है, वे अपना करियर बनाने के लिए खेल में आगे बढ़ सकते हैं और जिन्हें पढ़ाई में रुचि है वो भी शारीरिक स्वास्थ्य के लिए खेल को जोड़ कर रख सकते हैं। बालक वर्ग अंतर्गत फुटबॉल के फाइनल मैच में कुलुमारा जलडेगा ने टुकुपानी ठेठेईटांगर को पेनल्टी शूट आउट में हराया। वहीं 400 मी दौड़ में दिनेश महतो ने प्रथम, शुभंकर मांझी ने द्वितीय तथा करन नायक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में प्रथम स्थान हेमन्त मांझी, द्वितीय जगन्नाथ मांझी एवं तृतीय स्थान दिनेश महतो ने प्राप्त किया। बालिका वर्ग में कबड्डी में जामबहार ठेठेईटांगर ने कुरकुरा पहारटोली बांसजोर को हराया। 200 मी दौड़ में प्रथम स्थान प्रतिमा मांझी, द्वितीय नीतिका सोरेंग एवं तृतीय मुनिका कुमारी ने प्राप्त किया। रस्सी कूद में प्रथम स्थान शबनम प्रधान, द्वितीय मुनिका कुमारी एवं तृतीय स्थान रासनी नायक ने प्राप्त किया। सभी विजेताओं एवं उपविजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संजय पान, सुषमा प्रधान, पौलूस किड़ो, संगीता एवं अन्य ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। खिलाड़ियों के साथ मुख्य अतिथि।  

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *