New Flights: बड़ी खुशखबर! इंदौर, भोपाल, विशाखापट्टनम और प्रयागराज के लिए 4 नई फ्लाइट्स…. जारी हुआ शेड्यूल, देखें Details

New Flights: बड़ी खुशखबर! इंदौर, भोपाल, विशाखापट्टनम और प्रयागराज के लिए 4 नई फ्लाइट्स…. जारी हुआ शेड्यूल, देखें Details

New Flights: स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से इंदौर, भोपाल, विशाखापट्टनम और प्रयागराज के लिए 30 और 31 मार्च से 4 नई फ्लाइटों का संचालन होगा। इंडिगो एयरलाइन द्वारा इसका शेड्यूल जारी किया गया है।

साथ ही ट्रैवल्स संचालकों को टिकटों की बुकिंग के लिए स्लाट का आवंटन किया गया है। विमानन कंपनी द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 30 मार्च को प्रयागराज की फ्लाइट सप्ताह में दो दिन शनिवार और रविवार रायपुर से सुबह 8.50 बजे उड़ान भरने के बाद सुबह 10.25 बजे को प्रयागराज पहुंचेगी। इसके बाद प्रयागराज से सुबह 10.50 बजे रवाना होने के बाद दोपहर 12.30 बजे रायपुर पहुंचेगी।

इसी तरह विशाखापट्टनम की फ्लाइट सप्ताह में दो दिन सोमवार एवं शुक्रवार को रायपुर से सुबह 8.50 बजे उड़ान भरने के बाद 10.20 को विशाखापट्टनम पहुंची। विशाखापट्टनम से सुबह 11 बजे उड़ान भरने के बाद दोपहर 12.30 बजे रायपुर पहुंचेगी। वहीं इंदौर से रोजाना सुबह 6.30 बजे उड़ान भरने के बाद 8.30 बजे रायपुर पहुंचेगी। इसके बाद दोपहर 12.50 को रायपुर से उडा़न भरने के बाद 2.45 बजे इंदौर पहुंचेगी।

वहीं भोपाल की फ्लाइट सप्ताह में चार दिन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को सुबह 9.40 बजे उड़ान भरने के बाद 11.10 बजे रायपुर पहुंचेगी। इसके बाद रायपुर से सुबह 11.30 बजे उड़ान भरने के बाद दोपहर 1 बजे भोपाल पहुंचेगी।

यह भी पढ़े: CG Flight News: हवाई यात्रियों को बड़ा झटका! एलायंस एयर ने रायपुर से बोरिया बिस्तर समेटा, अब इस रूट में नहीं भरेंगी उड़ान

New Flights: विशाखापट्टनम के लिए 2 साल बाद फिर फ्लाइट शुरू

स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से 2 साल बाद फिर विशाखापट्टनम के लिए 31 मार्च से सीधी फ्लाइट शुरू होगी। पहले एयरइंडिया की फ्लाइट मुंबई से नागपुर, रायपुर होते विशाखापट्टनम के लिए उड़ान भरती थी। लेकिन, जनवरी 2023 में इसे बंद कर दिया गया था। ट्रैवल्स संचालकों की मांग और यात्रियों की संख्या को देखते हुए इंडिगो एयरलाइंस द्वारा फिर से शुरू किया गया है।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *