20 दिन में सातों महाद्वीपों में स्कूबा डाइविंग कर बनाया नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

20 दिन में सातों महाद्वीपों में स्कूबा डाइविंग कर बनाया नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

33 साल के स्‍कूबा डाइवर बैरिंगटन स्कॉट ने सातों महाद्वीपों में स्कूबा डाइविंग कर नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इस दौरान उन्‍होंने 20 दिन में 43,000 किलोमीटर की दूरी तय की। 

एक अमेरिकी व्यक्ति ने सिर्फ 19 दिन, 19 घंटे और 40 मिनट में सातों महाद्वीपों में स्कूबा डाइविंग कर के नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित किया है। 33 साल के बैरिंगटन स्कॉट ने 13 नवंबर, 2024 को ऑस्ट्रेलिया से अपनी यात्रा शुरू की थी और 3 दिसंबर, 2024 को अंटार्कटिका में इसे पूरा किया। इस बीच स्कॉट ने थाईलैंड, मिस्र, माल्टा, अमरीका और अर्जेंटीना में स्कूबा डाइविंग की। इस दौरान स्कॉट ने 43,000 किलोमीटर से भी ज़्यादा की दूरी तय की और सातों महाद्वीपों में सबसे तेजी से स्कूबा डाइविंग करने का रेकॉर्ड बनाया। वर्ल्ड रेकॉर्ड ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्कॉट का वीडियो शेयर कर इस रेकॉर्ड की पुष्टि की है।

कैटवॉक करते 125.11 किलोमीटर चल कर बनाया रिकॉर्ड

नाइजीरिया मॉडल ओलॉलाडे आयलाबोला ने कैटवॉक करते हुए सबसे लंबी दूरी चलने का नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित किया है। इसके लिए आयलाबोला ने चार दिनों में 125.11 किलोमीटर की दूरी कैटवॉक करते हुए तय की। इस दौरान उन्होंने लागोस यूनिवर्सिटी के इंडोर स्पोर्ट्स सेंटर में 2,058 चक्कर पूरे किए, जो उनके शुरुआती 120 किलोमीटर के लक्ष्य से भी ज़्यादा था। आयलाबोला ने अलग अलग नाइजीरियाई डिजाइनरों के बनाए हुए कपड़े पहने कर यह वॉक पूरी की, इसमें रोजमर्रा के कपड़ो से लेकर पारंपरिक पोशाकें तक शामिल थी। वर्ल्ड रेकॉर्ड ने अपने इंस्टाग्राम पर आयलाबोला का एक वीडियो शेयर कर इस रेकॉर्ड की पुष्टि की है।

– Patrika | CMS

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *