New Year पर दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, जानें कहां जाने से लगा प्रतिबंध

New Year पर दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, जानें कहां जाने से लगा प्रतिबंध

New Year Delhi Police Advisory: राजधानी दिल्ली में न्यू ईयर पर होने वाले जश्न को देखते हुए पुलिस द्वारा ट्रैफिक एडवाइजरी (Police Advisory) जारी कर दी गई है। बता दें कि दिल्ली के कनॉट प्लेस, इंडिया गेट और हौज खास में नए साल का जश्न मनाने के लिए भारी संख्या में लोग शामिल होते है। वाहनों की सुचारू आवाजाही को सुनिश्चित करने के लिए 2500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। वहीं शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर नजर रखने के लिए लगभग 250 टीमें तैयार की गई है।

पुलिस की खास तैयारी

नए साल की पर्व संध्या पर रात 8 बजे के बाद से लेकर समारोह के समापन तक यानी आधी रात के बाद तक कनॉट प्लेस और उसके आसपास यातायात नियंत्रण उपाय लागू रहेंगे। साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर खास ध्यान रखा जाएगा। इसके लिए 11 सीएपीएफ कंपनियों और 40 मोटरसाइकिल गश्ती दलों के साथ-साथ इतनी संख्या में पैदल गश्ती दलों को सेवा में लगाया गया है। दिल्ली पुलिस की तरफ से जानकारी देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया गया है।

क्या है एडवाइजरी?

एडवाइजरी के मुताबिक केवल वैध पास वाले वाहनों के लिए खुला रहेगा। जो कनॉट प्लेस के आंतरिक, मध्य या बाहरी संर्कल में प्रवेश कर सकते हैं। इसके जगहों पर पार्किंग को भी सीमित रखा गया है। गोल डाक खाना, पटेल चौक और मंडी हाउस के पास पार्किंग के लिए विशिष्ट स्थान निर्धारित किए गए हैं, जो पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर होंगे। ऐसी जगहों पर पार्क किए गए अनाधिकृत वाहनों को दंड का सामना करना होगा।

मेट्रो पर भी लगेगी रोक

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने कहा है कि राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से रात 9 बजे के बाद बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। स्टेशन से आखिरी ट्रेन गुजरने तक प्रवेश खुला रहेगा।

DMRC ने दी जानकारी

डीएमआरसी के अनुसार 31 दिसंबर की रात भीड़भाड़ को कम करने के लिए रात 9 बजे के बाद राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। जबकि राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से आखिरी ट्रेन के प्रस्थान तक यात्रियों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।

ये भी पढ़े: क्यों Manmohan Singh के अस्थि विसर्जन में शामिल नहीं हुआ कांग्रेस का कोई बड़ा नेता, सामने आई वजह

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *