मुंबई के चेंबूर में स्थित तीन मंजिला एक आवासीय इमारत के बिजली मीटर कक्ष में बृहस्पतिवार को आग लग गई। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।
अधिकारी ने बताया कि आग एनजी आचार्य मार्ग पर सुभाष नगर स्थित इमारत के भूतल पर मीटर कक्ष में रात 10 बजे लगी और रात 11:05 बजे बुझा दी गई।
अधिकारी ने बताया, ‘‘इसमें कोई हताहत नहीं हुआ।
आग बुझाने के अभियान के तहत मुंबई दमकल, बीएमसी, 108 एम्बुलेंस सेवा और बिजली प्रदाताओं के कर्मी मौके पर मौजूद थे। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।
No tags for this post.