हम सब ने Tiktok तो काफी चलाया है। लेकिन क्या आप ने ByteDance का नाम सुना है। दरअसल, Tiktok की पैरेंट कंपनी ByteDance ने अब एक ऐसा एआई मॉडल को अविष्कार किया है कि, जिसने दुनियाभर में तहलका मचा दिया है। बता दें कि, इस नए मॉडल का नाम OmniHuman-1 है। यह एक मल्टीमॉडल एआई तकनीक है, जो किसी भी एकल फोटो और ऑडियो को अल्ट्रा-रियलिस्टिक वीडियो में बदल देती है।
डीपफेक को लेकर चिंताएं बढ़ गई
इस न्यू तकनीक के आ जाने से डीपफेक वीडियो को लेकर बहस छिड़ गई है। दावा किया जा रहा है कि इस मॉडल की मदद से किसी भी फोटो को वीडियो में बदला जा सकता है और इसके साथ कोई भी ऑडियो जोड़ा जा सकता है। जो कि पहचानना बेहद काफी कठिन होगा कि वीडियो असली है या एडिट है। OmniHuman-1 के जरिए बनाए गए वीडियो में चेहरे के हाव-भाव और मूवमेंट्स इतने स्वाभाविक लगते हैं कि वे असली इंसान की तरह प्रतीत होते हैं। यह मॉडल सिर्फ फोटोज से वीडियो तैयार कर देता है, इसके साथ ही उसमें स्पीच और गाने भी जोड़ सकते हैं।
अब यह कैसे काम करता है
ByteDance के अनुसार, यह मॉडल डेटा मिक्सिंग टेक्नोलॉजी का प्रयोग करता है, जो कि फेस के हाव-भाव और एक्सप्रेशंस के साथ ही पूरे बॉडी मूवमेंट के साथ जोड़ता है। इतना ही नहीं, यह फेशियल एक्सप्रेशंस लिप मूवमेंट और जेस्चर को बेहद नैचुरल तरीके से प्रस्तुत करता है, जिससे तैयार वीडियो एकदम असली लगे। कंपनी का कहना है कि यह एआई मॉडल वर्चुअल एंटरटेनमेंट और ऑनलाइन एजुकेशन में एक क्रांतिकारी बदलाव ला सकता है। इसके जरिए फिल्मों, एनिमेशन, वर्चुअल टीचिंग और डिजिटल अवतारों के क्षेत्र में नई संभावनाओं के लिए सबसे बेहतर है।
No tags for this post.