NZ vs SL 3rd ODI Highlights: ऑकलैंड में शनिवार को खेले गए तीसरे वनडे में श्रीलंकाई टीम की घातक गेंदबाजी के सामने मेजबान न्यूजीलैंड 30 ओवर के भीतर ही ढेर हो गई।
NZ vs SL 3rd ODI Highlights: शनिवार को ऑकलैंड में खेले गए न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच तीसरे वनडे को मेहमान टीम ने 140 रन से जीत लिया। इस मुकाबले में महीश तीक्षणा, इशान मलिंगा और असिता फर्नांडो ने 3-3 विकेट हासिल किए। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने पथुम निसांका, कुसल मेंडिस और जनित लियानागे के अर्धशतकों की बदौलत 50 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 290 रन बनाए। 291 रन के लक्ष्य के जवाब में मेजबान टीम 30 ओवर भी नहीं टिक गई और सिर्फ 140 रन पर ढेर हो गई। इस जीत के बावजूद श्रीलंका पहले दोनों मैच हारने की वजह से सीरीज 2-1 से हार गई।
श्रीलंका के कप्तान चरिथ असालंका ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पथुम निसांका और अविष्का फर्नांडो ने पारी की शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी की। फर्नांडो 17 रन बनाकर नाथन स्मिथ का शिकार हुए तो कुसल मेंडिज ने क्रीज पर कदम रखा और सलामी बल्लेबाजी निसांका के साथ मिलकर टीम को 150 के पार पहुंचाया। इस दौरान दोनों ने अपना अपना अर्धशतक पूरा किया। 28वें ओवर में न्यूजीलैंड को दूसरी सफलता मिली, जब मेंडिस मिचेल सेंटनर की गेंद पर माइकल ब्रेसवेल को कैच देकर पवेलियन लौटे।
इसके बाद कप्तान चरित असालंका और कमिंडू मेंडिस 200 के भीतर आउट हो गए। पथुम निसांका भी 66 रन बनाकर सेंटनर का शिकार हो गए। श्रीलंका के पुछल्ले बल्लेबाजों ने संघर्ष जारी रखी और टीम को 50 ओवर में 290 तक पहुंचा दिया। जनित लियानागे ने शानदार 53 रन की पारी खेली। मैट हेनरी ने 10 ओवर में 55 रन देकर 4 विकेट हासिल किए तो कप्तान मिचेल सेंटनर ने 2 विकेट चटकाए। नाथन स्मिथ और माइकल ब्रेसवेल को भी एक-एक सफलता मिली।
चैपमैन के अलावा सभी कीवी बल्लेबाज फ्लॉप
291 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दोनों सलामी बल्लेबाज मिलकर सिर्फ 1 रन ही जोड़ पाए। 4 रन पर दो विकेट चटकाने के बाद श्रीलंकाई गेंदबाज हावी हो गए और उन्होंने 21 के स्कोर तक मेजबानों की आधी टीम समेट दिया। मार्क चैपमैन एक छोर पर डटे रहे लेकिन दूसरी छोर से उन्हें किसी भी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला और न्यूजीलैंड की पूरी टीम 150 रन पर ही ढेर हो गई। असिता फर्नांडो ने 3 विकेट हासिल किए तो महीश तीक्षणा और इशान मलिंगा ने भी 3-3 विकेट चटकाए। न्यूजीलैंड अब चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मैच खेलेगी।
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले संन्यास लेने की मची होड़, 6 दिन के भीतर 4 खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा
Sports – Patrika | CMS
No tags for this post.