‘दीवार’ और ‘‘ के 50 साल पूरे होने पर Jaya bachchan ने की स्मारक डाक टिकट जारी करने की मांग

‘दीवार’ और ‘शोले‘ के 50 साल पूरे होने पर Jaya bachchan ने की स्मारक डाक टिकट जारी करने की मांग

नयी दिल्ली। राज्यसभा में समाजवादी पार्टी की सदस्य जया बच्चन ने फिल्म ‘दीवार’ और ‘‘ के निर्माण के 50 साल पूरे होने पर बृहस्पतिवार को सरकार से एक स्मारक टिकट जारी करने का अनुरोध किया।
शून्यकाल के दौरान उच्च सदन में यह मुद्दा उठाते हुए जया बच्चन ने कहा,
‘‘भारतीय सिनेमा एक महत्वपूर्ण पड़ाव पर पहुंच गया है और मैं चाहती हूं कि हमारी सिनेमाई धरोहर का सम्मान किया जाए।” उन्होंने कहा कि इस साल जाने-माने शोमैन की जन्म शताब्दी मनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि सिनेमा में राज कपूर का योगदान अमूल्य और अतुलनीय है।

इसे भी पढ़ें: Bollywood Wrap Up | 70 की उम्र में एक्ट्रेस रेखा ने अपने उमराव जान लुक को किया रिक्रेट, गुलाबी लहंगे में दिए दिलकश पोज

 


अभिनेत्री और सांसद जया ने कहा कि इस साल दो कालजयी फिल्मों ‘दीवार’ और ‘शोले’ के निर्माण के भी 50 साल पूरे हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि दर्शकों के बीच आज भी लोकप्रिय इन फिल्मों में आम आदमी का संघर्ष दिखाया गया।
उन्होंने कहा कि ‘शोले’ 1975 में रिलीज हुई थी और यह फिल्म कई थिएटरों में पांच साल तक चलती रही। ‘शोले’ में जया बच्चन ने भी अभिनय किया था।

इसे भी पढ़ें: Sidharth Malhotra के साथ घर की तलाश के लिए निकली Kiara Advani, एक्ट्रेस के प्रेग्नेंसी लुक ने सबका ध्यान खींचा | Video

 


उच्च सदन में अपनी बात रख रहीं जया ने ‘शोले’ के साथ फिल्म ‘दीवार’ के निर्माण के भी 50 साल पूरे होने के अवसर पर सरकार से एक स्मारक डाक टिकट जारी करने का अनुरोध किया।
दोनों ही फिल्में जया बच्चन के पति और लोकप्रिय अभिनेता की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में गिनी जाती हैं।
उन्होंने कहा कि यह कदम हमारी अगली पीढ़ी से सांस्कृतिक संबंध बनाने के साथ-साथ उन्हें इन सिनेमाई धरोहरों के संरक्षण के बारे में भी बताएगा।

उन्होंने कहा कि सिनेमा सामाजिक महत्व रखने के साथ-साथ हमारी सांस्कृतिक पहचान में भी अहम भूमिका निभाता है।
जया ने कहा कि फिल्म हैरिटेज फाउंडेशन ने दीवार की स्पेशल स्क्रीनिंग की पेशकश की एवं आईफा 2025 में ‘शोले’ को विशेष तौर पर याद किया गया जिससे सिनेमा जगत में इन फिल्मों के महत्व का पता चलता है।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *