महाराष्ट्र के धाराशिव जिले (Dharashiv Accident) के उमरगा तालुका से भीषण सड़क हादसा हुआ है। लातूर-उमरगा रोड पर माडज पाटी के पास सोमवार शाम एक पिकअप वैन और बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। घायलों का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
कैसे हुआ हादसा?
मिली जानकारी के मुताबिक, उमरगा (Osmanabad) की ओर जा रही तेज रफ्तार पिकअप वैन ने लातूर की ओर जा रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक चकनाचूर हो गई। हादसे में बाइक सवार समेत तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और पीड़ितों को उमरगा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। मृतकों की पहचान दिगंबर कांबले (उमरगा), दीपक गणू रामपूरे (औसा) और आकाश सूर्यकांत रामपूरे (औसा) के तौर पर हुई है।
यह भी पढ़े-RPF जवान की मुस्तैदी की वजह से यात्री को मिली नई ‘जिंदगी’, सामने आया चौंकाने वाला वीडियो
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, हादसे में बाइक सवार और टेंपो सवार दो लोगों की मौत हुई है। इस दुर्घटना के कारण लातूर-उमरगा रोड पर भारी ट्रैफिक जाम लग गया, जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नियंत्रित किया। फिलहाल हाईवे पर रुकी हुई ट्रैफिक को सुचारु किया गया है। वैन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
No tags for this post.