PAK vs NZ: न्यूजीलैंड के ये 3 खिलाड़ी पाकिस्तान का कर सकते हैं काम तमाम, तीनों एक से बढ़कर एक ऑलराउंडर

PAK vs NZ: न्यूजीलैंड के ये 3 खिलाड़ी पाकिस्तान का कर सकते हैं काम तमाम, तीनों एक से बढ़कर एक ऑलराउंडर

ICC Champions Trophy 2025, PAK vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मुकाबले में पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा। 

Pakistan vs New Zealand: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें पिछले 15 दिन के भीतर तीसरी बार मैदान पर उतरेंगे। इससे पहले दोनों मुकाबलों में पाकिस्तान को बुरी तरह हार मिली है लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का दावा ठोक रही पाकिस्तान बुधवार को होने वाले मुकाबले में कहानी को बदलने के लिए पूरी ताकत झोंकने के लिए तैयार है। हालांकि इस बार भी उनकी उम्मीदों पर पानी फिर सकता है क्योंकि कीवी टीम में ऐसे तीन ऑलराउंडर्स हैं, जो भारतीय सबकॉन्टिनेंट में धमाल मचा चुके हैं और इस आईसीसी इवेंट में भी अपनी छाप छोड़ने के लिए बेकरार होंगे। यही तीन खिलाड़ी पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं।

माइकल ब्रेसवेल (स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर)

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल भारतीय सबकॉन्टिनेंट की पिचों पर क्या कर सकते हैं, इसका नाजारा वह भारत के खिलाफ व्हाइट बॉल क्रिकेट में पहले ही दिखा चुके हैं। ब्रेसवेल ने भले ही न्यूजीलैंड की नेशनल टीम के लिए कम मैच खेले हैं लेकिन वह जानते हैं कि पाकिस्तान में कैसी गेंदबाजी और किस तरह की बल्लेबाजी करनी होगी। हाल ही में खत्म हुई ट्राई सीरीज में जब भी टीम को जरूरत पड़ी, उन्होंने अपना योगदान दिया। 3 मैचों में 5 विकेट हासिल कर अपनी फिरकी को और मजबूत करने वाले ब्रेसवेल चैंपियंस ट्रॉफी में फॉर्म को बरकरार रखने के लिए तैयार हैं।

रचिन रविंद्र (स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर)

रचिन रवींद्र ने भले ही ट्राई सीरीज में प्रभावित न किया हो लेकिन आईपीएल और आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 में जो उन्होंने किया था, वह अब भी विरोधी टीम के लिए किसी बुरे सपने की तरह लग रहा होगा। उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी ने विरोधी टीमों के नाक में दम कर दिया था। जिस भी टीम ने इस ऑलराउंडर को कम आंका, उसी टीम की इस खिलाड़ी ने धज्जियां उड़ाई। वर्ल्डकप 2023 के 10 मैचों में 578 रन ठोकने वाला यह खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी में सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं बल्कि दूसरी टीमों के लिए भी सबसे बड़ा खतरा होगा।

डेरिल मिचेल (बैटिंग ऑलराउंडर)

केन विलियमसन के बाद अगर न्यूजीलैंड की टीम में सबसे भरोसेमंद कोई बल्लेबाज है, तो वह हैं डेरिल मिचेल। वनडे वर्ल्डकप 2023 में अपने बल्ले की धार से भारत के अलावा अन्य टीमों की रणनीति को तबाह करने वाले डेरिल मिचेल चैंपियंस ट्रॉफी में भी उसी फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगे। ट्राई सीरीज में 148 रन बनाने वाले मिचेल अब तक न्यूजीलैंड को कई बार हार के मुंह से छीन चुके हैं। पाकिस्तान के खिलाफ कराची में यह खिलाड़ी सिर्फ बल्ले से नहीं बल्कि गेंद से भी कहर बरपाने के लिए तैयार है।

पाकिस्तान ने भले ही वनडे इतिहास में न्यूजीलैंड के खिलाफ ज्यादा मैच जीते हैं लेकिन आज की कीवी टीम ग्रीन आर्मी से कहीं आगे नजर आती है, जो रिजवान एंड कंपनी के लिए सबसे बड़ी चुनौती है। ऐसे में अब देखना होगा कि न्यूजीलैंड जब पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मुकाबले में मैदान पर उतरती है तो वह अपना रिकॉर्ड बेहतर करती है या पाकिस्तान होम एडवांटेज का फायदा उठाते हुए हावी रहेगा। दोनों टीमों के बीच कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से मुकाबला शुरू होगा, जिसे जियोहॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स पर देखा जा सकता है।

ये भी पढ़ें: भारत ने कैसे जीता ICC Champions Trophy 2013 का खिताब, सुरेश रैना ने सुनाई अनसुनी कहानी

– Patrika | CMS

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *