PAK vs WI 2nd Test: पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को महज 163 रन पर समेटा, नोमान अली ने हैट्रिक लेकर इतिहास रचा

PAK vs WI 2nd Test: पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को महज 163 रन पर समेटा, नोमान अली ने हैट्रिक लेकर इतिहास रचा

PAK vs WI 2nd Test Highlights: पाकिस्तान के स्पिनर नोमान अली ने आज शनिवार को वेस्‍टइंडीज के खिलाफ हैट्रिक लेकर टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। पाकिस्तान के टेस्‍ट क्रिकेट इतिहास में हैट्रिक लेने वाले वह पहले स्पिनर बन गए हैंं। 

PAK vs WI 2nd Test Highlights: पाकिस्तान के बाएं हाथ के स्पिनर नोमान अली ने आज शनिवार को टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक हासिल करने वाले पहले पाकिस्तानी स्पिनर बनकर क्रिकेट के इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया। 38 वर्षीय नोमान ने मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट के पहले दिन यह उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की। ​​नोमान की हैट्रिक मैच में एक महत्वपूर्ण क्षण था, क्योंकि सुबह के सत्र के अंत तक मेहमान टीम 44 रन पर 7 विकेट खो चुकी थी।

टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पाकिस्‍तान के इतिहास में 5वें गेंदबाज 

नोमान की हैट्रिक ने उन्हें पाकिस्तानी गेंदबाजों के एक विशिष्ट समूह में शामिल कर दिया, जिससे वह टेस्ट क्रिकेट में यह उपलब्धि हासिल करने वाले देश के इतिहास में 5वें गेंदबाज बन गए। सबसे पहले पाकिस्‍तान के लिए तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने 1997 में हैट्रिक ली थी। वहीं, नसीम शाह चौथे आखिरी पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हैं, जिन्‍होंने बांग्लादेश के खिलाफ 2020 में यह उपलब्धि हासिल की थी।

नोमान ने सबसे पहले विंडीज के के कप्तान को भेजा पवेलियन

स्पिन के अनुकूल मुल्तान ट्रैक पर पहले बदलाव के गेंदबाज के रूप में आते हुए नोमान ने सटीकता और चालाकी के साथ वेस्टइंडीज के बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त करना शुरू कर दिया। उन्‍हें पहली सफलता अपने दूसरे ओवर में वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट के रूप में मिली। फिर पारी के 12वें ओवर में नोमान की हैट्रिक आई। 

नोमान ने इस तरह पूरी की हैट्रिक

उन्होंने हैट्रिक में सबसे पहले जस्टिन ग्रीव्स को आउट किया, जिन्होंने एक ड्राइव का प्रयास किया, लेकिन गेंद स्लिप कॉर्डन में चली गई। फिर टेविन इमलाच एक असफल स्वीप शॉट के चक्‍कर में उनका दूसरा शिकार बने। हैट्रिक डिलीवरी के लिए नोमान ने जबरदस्त कौशल दिखाते हुए केविन सिंक्लेयर को ड्राइव को आमंत्रित करने के लिए गेंद को ऊपर फेंका। सिंक्लेयर ने गेंद को किनारे से मारा और गली में खड़े बाबर आजम ने शानदार लो कैच लेकर ऐतिहासिक पल को यादगार बना दिया।

यह भी पढ़ें : आईसीसी महिला वर्ल्‍ड कप 2025 में इस टीम को मिली सीधी एंट्री

पहले घंटे से ही स्पिनरों को मिला टर्न

धूल के ढेर के रूप में तैयार की गई मुल्तान की पिच पाकिस्तान की स्पिन-भारी रणनीति के लिए पूरी तरह से अनुकूल साबित हुई। पहले घंटे से ही सतह पर तेज टर्न मिलने लगा और नोमान ने साथी स्पिनर साजिद खान के साथ मिलकर इसका फायदा उठाया और वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी लाइनअप को सस्‍ते में समेट दिया।

नोमान ने चटकाए 6 विकेट

डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज काशिफ अली ने खेल के शुरुआती 15 मिनट में ही मिकील लुइस को आउट करके सुबह की शुरुआत की। इसके बाद नोमान और साजिद ने शानदार स्पिन गेंदबाजी की और मेहमान बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए शानदार टर्न और बाउंस का इस्तेमाल किया। वेस्‍टइंडीज की पहली पारी सिर्फ 163 रन पर ढेर हो गई। वेस्‍टइंडीज की ओर से गुडाकेश मोटी ने 87 गेंदों पर 55 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, पाकिस्‍तान की ओर से नोमान अली ने 6 तो साजिद खान ने दो और काशिफ अली व अबरार अहमद ने एक-एक विकेट लिया।

– Patrika | CMS

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *