पाकिस्‍तानी स्‍टूडेंट ने भारतीय UPSC टीचर को कहा शुक्रिया:लिखा- मेरे मेंटर बनने के लिए धन्‍यवाद; लोगों ने कहा- शिक्षा की कोई बाउंड्री नहीं

पाकिस्‍तानी स्‍टूडेंट ने भारतीय UPSC टीचर को कहा शुक्रिया:लिखा- मेरे मेंटर बनने के लिए धन्‍यवाद; लोगों ने कहा- शिक्षा की कोई बाउंड्री नहीं

पाकिस्‍तान के एक स‍िविल सर्विस एग्‍जाम स्‍टूडेंट का भारतीय UPSC टीचर को भेजा मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। चंडीगढ़ में रहने वाले UPSC मेंटर शेखर दत्त को एक पाकिस्तानी छात्रा ने इमोशनल मैसेज भेजा है। उन्‍हें अपना मेंटर बताकर उनका शुक्रिया किया है। ये स्‍टूडेंट पाकिस्‍तान सिविल सर्विस एग्‍जाम की तैयारी कर रही है और सोशल मीडिया पर शेखर को फॉलो करती है। शेखर एक UPSC मेंटर हैं और ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म के को-फाउंडर भी हैं, उन्होंने ये मैसेज शिक्षा की ताकत को बताते हुए शेयर किया है। पाकिस्तानी यूजर ने लिखा- मैं आपको फॉलो करती हूं X (पूर्व में Twitter) यूजर ने चैट का एक स्क्रीनशॉट पोस्ट किया है, जिसमें लिखा है कि ‘ज्ञान किसी सीमा को नहीं मानता।’ छात्र ने लिखा-‘मैं आपको यह मैसेज फरवरी में आने वाली मेरी CSS परीक्षा के लिए भेज रही हूं। ये मेरा दूसरा अटेम्प्ट है। मैंने अच्छी तैयारी की है। लेकिन मैं अभी भी कन्फ्यूज हूं, बहुत कन्फ्यूज हूं। मैं रोज ही आपके ट्वीट देखती हूं और आपको फॉलो करती हूं। मैंने आपसे बहुत कुछ सीखा है। शुक्रिया।’ एक्स पर यूजर्स ने लिखा- शिक्षा किसी बॉर्डर को नहीं मानता ये पोस्ट वायरल होने के बाद इस मैसेज की बहुत तारीफ हो रही है। जिसमें एक्स यूजर्स ने ने बॉर्डर पार के छात्रों को प्रेरित करने के लिए मेंटर की कोशिशों की तारीफ की है। एक यूजर ने कमेंट किया, ‘नॉलेज की कोई बाउंड्री नहीं होती है ये यूनिवर्सल है।’ जबकि एक ओर यूजर ने लिखा, ‘आपका भरोसा पहाड़ों को हिला सकता है, और आपका शक पहाड़ को खड़ा भी कर सकता है।’ UPSC की तर्ज पर होती है CSS परीक्षा CSS यानी सिविल सर्विस सर्वेन्ट परीक्षा पाकिस्तान में UPSC की ही तरह ही होती है। इस परीक्षा को पास करने के लिए यूजर के पास तीन ही अटेम्‍प्‍ट्स होते हैं। इस परीक्षा में कैंडिडेट्स रिटेन टेस्ट और इंटरव्यू के जरिए सिलेक्ट होते हैं। ये खबर भी पढ़ें… UGC NET एग्‍जाम अब 21 और 27 जनवरी को: 15 जनवरी की परीक्षा स्‍थगित हुई थी; नए एडमिट कार्ड जारी होंगे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने UGC NET एग्‍जाम की नई डेट जारी कर दी है। 15 जनवरी को प्रस्‍तावित परीक्षा अब 21 और 27 जनवरी को होगी। इसके लिए नए एडमिट कार्ड भी जल्‍द ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जारी किए जाएंगे। पूरी खबर पढ़ें…

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *