PBKS vs RCB, IPL 2025: पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 157 रन बनाए हैं। पंजाब के लिए शशांक सिंह ने सबसे ज्यादा 31 रनों की पारी खेली। बेंगलुरु की ओर से सुयश शर्मा और क्रुणाल पांड्या ने दो – दो विकेट लिए।
Punjab Kings vs Royal Challengers Bengaluru, 37th Match: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 37वां मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जा रहा है। मुल्लांपुर के महराजा यदविंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में बेंगलुरु के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पंजाब किंग्स की पारी को सिर्फ 157 रन पर रोक दिया।
तेज और स्पिन गेंदबाजों की सटीक लाइन-लेंथ और रणनीति ने पंजाब के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। अब बेंगलुरु को यह मुकाबला जीतने के लिए 158 रनों का लक्ष्य मिला है, जिसे हासिल कर टीम अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को मज़बूती दे सकती है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स के लिए प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य की सलामी जोड़ी ने सधी हुई शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़े। पांचवें ओवर में क्रुणाल पंड्या की गेंद पर प्रियांश आर्य आगे निकलकर लांग ऑफ के ऊपर से मारने के प्रयास में मिड ऑफ पर टिम डेविड को आसान कैच थमा बैठे। प्रियांश ने 15 गेंदों में तीन चौके और एक छक्का लगाते हुए 22 रन बनाये।
इसके बाद सातवें ओवर में क्रुणाल ने प्रभसिमरन सिंह को भी डेविड के हाथों कैच आउटकरा कर पंजाब किंग्स को दूसरा झटका दिया। प्रभसिमरन सिंह ने 17 गेंदों में पांच चौके और एक छक्का लगाते हुए (33) रनों की पारी खेली। कप्तान श्रेयस अय्यर (छह) को रोमारियो शेफर्ड ने अपना शिकार बनाया।
नेहाल वढेरा (पांच) रनआउट हुये। जॉश इंग्लिस 17 गेंदों में (29) और मार्कस स्टॉयनिस (एक) को सुयश शर्मा ने आउट किया। पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 157 रन बनाये। शशांक सिंह (31) और मार्को यानसन (25) रन बनाकर नाबाद रहे। आरसीबी के लिए क्रुणाल पंड्या और सुयश शर्मा ने दो-दो विकेट लिये। रोमारियो शेफर्ड ने एक बल्लेबाज को आउट किया।
Sports – Patrika | CMS
No tags for this post.