होली और रमजान पर CCTV-ड्रोन से निगरानी:अश्लील गाने और DJ बैन, सोशल मीडिया पर भी पुलिस की नजर

होली और रमजान पर CCTV-ड्रोन से निगरानी:अश्लील गाने और DJ बैन, सोशल मीडिया पर भी पुलिस की नजर

होली और रमजान को लेकर बिहार पुलिस राज्य में चौकसी बरत रही है। पटना जिले में 594 स्थानों पर मजिस्ट्रेट और करीब 5 हजार जवानों की तैनाती होगी। सदर अनुमंडल में 94, पटना सिटी में 160, दानापुर में 66, बाढ़ में 142, मसौढ़ी में 58 और पालीगंज अनुमंडल में 74 स्थानों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है। आपात स्थिति से निपटने के लिए क्विक रिस्पॉन्स टीम (क्यूआरटी) और मोबाइल पार्टी को भी लगाया गया है। सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी। साथ ही शराब तस्कर, उपद्रवियों और हुड़दंग करने वालों पर विशेष नजर होगी। पुलिस हर गली मोहल्ले में पैदल, बाइक और गाड़ी से फ्लैग मार्च कर रही है। संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त फोर्स की तैनाती रहेगी। डीजे को बैन किया गया है। अश्लील गीत बजाने वालों पर होगी FIR DGP विनय कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट, फेक न्यूज फैलाने वालों पर कंट्रोल रूम के जरिए निगरानी की जा रही है। डीजे को बैन किया गया है। डीजे पर अश्लील गीत बजाने वालों के खिलाफ अलग से प्राथमिकी दर्ज करने और डीजे को जब्त करने का निर्देश दिया गया है। होली में अश्लील गीत गाने, बजाने या सुनाने वालों पर पुलिस की नजर रहेगी है। बिहार पुलिस ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी ‘न बजाना, गंदे बोल या धुन भद्दी.. नहीं तो बिहार पुलिस कार्रवाई करेगी पक्की…’ का संदेश जारी किया है। लिखा है-‘बस, ऑटो, सार्वजनिक जगहों या सार्वजनिक समारोहों में कहीं भी, कभी भी अश्लील या दोहरे अर्थ वाले भोजपुरी गाने नहीं बजाएं। यह कानूनन अपराध है।’ जुमे की नमाज और होली को लेकर खास अलर्ट होली और जुमे की नमाज को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट है। शुक्रवार को जुमा की नमाज के वक्त सभी मस्जिदों और खानकाहों के पास पुलिस तैनात रहेगी। ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे से निगरानी होगी। रश ड्राइविंग करने वाले भी गिरफ्तार होंगे। किसी भी जगह से तनाव की छोटी मोटी सूचना पर भी डीएम और एसपी को पहुंचने का निर्देश दिया गया है। हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई के लिए निर्देश मुख्यालय स्तर से दिए गए हैं। लोगों से DGP ने जुमे की नमाज और होली शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की है। सोशल मीडिया पर रहेगी नजर होली के दौरान सोशल मीडिया पर पुलिस की कड़ी निगाह रहेगी। तीन टीमें सोशल मीडिया पर नजर रखेंगी। किसी ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ फोटो, मैसेज, मीम या वीडियो पोस्ट किया तो जेल जाना होगा। सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। संवेदनशील स्थानों पर केंद्रीय बलों के साथ रैफ की कंपनियों को लगाया जाएगा। होली को लेकर हॉस्पिटल भी अलर्ट होली को लेकर पीएमसीएच, आईजीआईएमएस, एनएमसीएच और पटना एम्स अलर्ट है। अस्पतालों की सेवाओं को पुख्ता कर दिया गया है। स्पेशल डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है। इन चारों अस्पतालों में 20-20 बेड रिजर्व रखे गए हैं। डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। अलग से एंबुलेंस तैनात रहेगी। होली में खास तौर पर आंखों और कानों में रंग पड़ने से होने वाली परेशानी से पीड़ित अस्पताल पहुंचते हैं। इसको देखते हुए अतिरक्ति वार्ड सुरक्षित रखे गए हैं। ओपीडी बंद रहेगी, लेकिन इमरजेंसी सेवाओं का संचालन 24 घंटे रहेगा। ——————————– ये खबर भी पढ़िए… होली के लिए लालू ने जज से लगाई थी गुहार:राबड़ी आवास में गार्ड, कार्यकर्ता और नेता के साथ झूमते थे लालू, राबड़ी खिलाती थीं पुआ उघार बदन.. गले में लटकता फटा कुर्ता.. कमर में ढोलक और जोगीरा सरा रा रा रा रा… गाते लालू। बिहार के पूर्व CM और RJD सुप्रीमो जब तक स्वस्थ रहे इसी अंदाज में होली मनाते रहे। इनके होली की चर्चा बिहार से लेकर देश भर में होती रही। लालू की होली का मतलब सब कुछ भूल जाने की होली… उल्लास की होली, लोक गीत, लौंडा नाच से लेकर बाकी वह सब कुछ होता था, जिसमें लालू डूब जाते थे। लालू की होली का मतलब कुर्ता फाड़ होली। पूरी खबर पढ़िए होली और रमजान को लेकर बिहार पुलिस राज्य में चौकसी बरत रही है। पटना जिले में 594 स्थानों पर मजिस्ट्रेट और करीब 5 हजार जवानों की तैनाती होगी। सदर अनुमंडल में 94, पटना सिटी में 160, दानापुर में 66, बाढ़ में 142, मसौढ़ी में 58 और पालीगंज अनुमंडल में 74 स्थानों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है। आपात स्थिति से निपटने के लिए क्विक रिस्पॉन्स टीम (क्यूआरटी) और मोबाइल पार्टी को भी लगाया गया है। सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी। साथ ही शराब तस्कर, उपद्रवियों और हुड़दंग करने वालों पर विशेष नजर होगी। पुलिस हर गली मोहल्ले में पैदल, बाइक और गाड़ी से फ्लैग मार्च कर रही है। संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त फोर्स की तैनाती रहेगी। डीजे को बैन किया गया है। अश्लील गीत बजाने वालों पर होगी FIR DGP विनय कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट, फेक न्यूज फैलाने वालों पर कंट्रोल रूम के जरिए निगरानी की जा रही है। डीजे को बैन किया गया है। डीजे पर अश्लील गीत बजाने वालों के खिलाफ अलग से प्राथमिकी दर्ज करने और डीजे को जब्त करने का निर्देश दिया गया है। होली में अश्लील गीत गाने, बजाने या सुनाने वालों पर पुलिस की नजर रहेगी है। बिहार पुलिस ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी ‘न बजाना, गंदे बोल या धुन भद्दी.. नहीं तो बिहार पुलिस कार्रवाई करेगी पक्की…’ का संदेश जारी किया है। लिखा है-‘बस, ऑटो, सार्वजनिक जगहों या सार्वजनिक समारोहों में कहीं भी, कभी भी अश्लील या दोहरे अर्थ वाले भोजपुरी गाने नहीं बजाएं। यह कानूनन अपराध है।’ जुमे की नमाज और होली को लेकर खास अलर्ट होली और जुमे की नमाज को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट है। शुक्रवार को जुमा की नमाज के वक्त सभी मस्जिदों और खानकाहों के पास पुलिस तैनात रहेगी। ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे से निगरानी होगी। रश ड्राइविंग करने वाले भी गिरफ्तार होंगे। किसी भी जगह से तनाव की छोटी मोटी सूचना पर भी डीएम और एसपी को पहुंचने का निर्देश दिया गया है। हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई के लिए निर्देश मुख्यालय स्तर से दिए गए हैं। लोगों से DGP ने जुमे की नमाज और होली शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की है। सोशल मीडिया पर रहेगी नजर होली के दौरान सोशल मीडिया पर पुलिस की कड़ी निगाह रहेगी। तीन टीमें सोशल मीडिया पर नजर रखेंगी। किसी ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ फोटो, मैसेज, मीम या वीडियो पोस्ट किया तो जेल जाना होगा। सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। संवेदनशील स्थानों पर केंद्रीय बलों के साथ रैफ की कंपनियों को लगाया जाएगा। होली को लेकर हॉस्पिटल भी अलर्ट होली को लेकर पीएमसीएच, आईजीआईएमएस, एनएमसीएच और पटना एम्स अलर्ट है। अस्पतालों की इमरजेंसी सेवाओं को पुख्ता कर दिया गया है। स्पेशल डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है। इन चारों अस्पतालों में 20-20 बेड रिजर्व रखे गए हैं। डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। अलग से एंबुलेंस तैनात रहेगी। होली में खास तौर पर आंखों और कानों में रंग पड़ने से होने वाली परेशानी से पीड़ित अस्पताल पहुंचते हैं। इसको देखते हुए अतिरक्ति वार्ड सुरक्षित रखे गए हैं। ओपीडी बंद रहेगी, लेकिन इमरजेंसी सेवाओं का संचालन 24 घंटे रहेगा। ——————————– ये खबर भी पढ़िए… होली के लिए लालू ने जज से लगाई थी गुहार:राबड़ी आवास में गार्ड, कार्यकर्ता और नेता के साथ झूमते थे लालू, राबड़ी खिलाती थीं पुआ उघार बदन.. गले में लटकता फटा कुर्ता.. कमर में ढोलक और जोगीरा सरा रा रा रा रा… गाते लालू। बिहार के पूर्व CM और RJD सुप्रीमो जब तक स्वस्थ रहे इसी अंदाज में होली मनाते रहे। इनके होली की चर्चा बिहार से लेकर देश भर में होती रही। लालू की होली का मतलब सब कुछ भूल जाने की होली… उल्लास की होली, लोक गीत, लौंडा नाच से लेकर बाकी वह सब कुछ होता था, जिसमें लालू डूब जाते थे। लालू की होली का मतलब कुर्ता फाड़ होली। पूरी खबर पढ़िए  

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *