पूनम ढिल्लन ने हाल ही में कमल हासन को लेकर एक किस्सा शेयर किया। एक्ट्रेस ने बताया कि एक बार सेट पर एक घंटा लेट आने के कारण कमल हासन ने उन्हें बहुत डांटा था। पूनम ने कहा कि वह अक्सर सुपरस्टार्स के साथ काम करती थीं जो घंटों देरी से आते थे। इसलिए किसी ने उन्हें भी समय पर आने के लिए नहीं कहा था। ‘सेट पर लेट आने के कारण कमल हासन ने डांटा था’ पूनम ढिल्लन ने हिंदी रश से बातचीत में बताया कि उन्होंने कमल के साथ ‘ये तो कमाल हो गया’, ‘यादगार’ और ‘गिरफ्तार’ जैसी फिल्मों में काम किया है। उन्होंने कहा कि साउथ इंडस्ट्री में काम करने के बाद उन्होंने डिसिप्लिन सीखा। एक्ट्रेस ने बताया, पहली बार मुझे सेट पर डांट पड़ी थी। क्योंकि मैं सेट पर देर से पहुंचती थी। मुंबई में 30-45 मिनट देर से आने पर कोई कुछ नहीं कहता था। मेरे को-एक्टर राजेश खन्ना, शत्रुघ्न सिन्हा जैसे लोग थे। यह लोग जब चाहें तब आ जाते थे। इसलिए हमें सेट पर 30-45 मिनट लेट से जाने की आदत थी।’ साउथ इंडस्ट्री से डिसिप्लिन सीखा- पूनम पूनम ने आगे कहा कि वह एक बार चेन्नई में शूटिंग कर रही थीं। उन्हें सुबह 7 बजे का टाइम दिया गया था और वह सुबह 8 बजे पहुंचीं। उन्होंने सोचा कि वह देर से नहीं आई हैं। लेकिन जब वह सेट पर पहुंचीं तो कमल हासन ने उन्हें साइड ले जाकर काफी डांटा था। पूनम ने कहा, ‘मैं वहां पहुंची और मैंने सभी को गुड मॉर्निंग विश किया। तभी कमल हासन मेरे पास आए और कहा ‘पूनम, वह सभी सुबह 7 बजे से यहां हैं। उनके पास कार नहीं है, वह दूर से आए हैं। सभी लाइटमैन, कैमरामैन, तो सोचिए कि वह अपने घर से किस समय निकले होंगे। वह सुबह 5 बजे या उससे भी पहले उठे होंगे और आप 8 बजे आई हैं। सभी लोग इतनी देर से सिर्फ आपका इंतजार कर रहे थे। यह सही नहीं है।’ साउथ इंडस्ट्री में यूनिट के साथ भी अच्छा व्यवहार किया जाता है- पूनम पूनम ने डिसिप्लिन पर बात करते हुए कहा कि ये उनके लिए एक वॉर्निंग थी। उन्होंने देखा कि सेट पर टेक्नीशियन की उतनी वेल्यू नहीं की जाती है। जबकि कलाकार के नखरों पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है। उन्होंने बताया, ‘साउथ इंडस्ट्री में यूनिट के साथ बहुत अच्छा व्यवहार किया जाता था। शाम को जब नाश्ता परोसा जाता था, तो सिर्फ कलाकार ही नहीं सेट पर मौजूद सब लोग साथ में खाते थे।’ कमल हासन ने 1970 में काम करना शुरू किया था बता दें, कमल हासन ने 1970 में फिल्मों में काम करना शुरू किया था। जल्द ही कमल तमिल इंडस्ट्री में एक बड़े सुपरस्टार बन गए। इसके बाद 1980 में एक्टर ने ‘एक दूजे के लिए’ और ‘सागर’ जैसी फिल्मों से बॉलीवुड में भी अपनी जगह बनाई।
No tags for this post.पूनम ढिल्लन ने साउथ इंडस्ट्री से डिसिप्लिन सीखा:बोलीं, हमेशा लेट जाने की आदत थी; कमल हासन ने बहुत ज्यादा डांटा था
