वर्ष 2025-26 के लिए तैयार हुई नई कलेक्टर गाइड लाइन, 24 फरवरी तक आपत्ति व सुझाव दे सकेंगे
सागर. जिले के आवासीय, व्यवसायिक, सिंचित व असिंचित कृषि भूमि की शासकीय दरों का निर्धारण लगभग तय हो गया है। कलेक्टर की अध्यक्षता में सोमवार को हुई जिला मूल्यांकन समिति की पहली बैठक में प्रस्तावित दरों को मंजूर कर लिया गया है। इसमें सागर शहर व मकरोनिया क्षेत्र की बात करें तो यहां पर एक से लेकर 186 प्रतिशत तक प्रॉपर्टी की दरें बढ़ सकती हैं, इसमें सबसे ज्यादा दरें सिविल लाइन के आसपास की बढ़ाई जाएंगीं। इस नई गाइडलाइन को प्रशासन ने आमजन के अवलोकन के लिए वरिष्ठ जिला पंजीयक कार्यालय में रखा है, जिसे देखकर लोग दावे-आपत्तियों के साथ अपने सुझाव भी 24 फरवरी तक दे सकते हैं।
कलेक्टर गाइड लाइन के अनुसार शहर व मकरोनिया के कुल 66 वार्डों को 380 से 390 क्षेत्रों में विभाजित किया गया है। इसमें मुख्य मार्ग, व्यवसायिक, डामर रोड, कांक्रीट रोड के हिसाब से दरों का निर्धारण किया गया है। इसमें सबसे ज्यादा तिली क्षेत्र की कॉलोनियां और मार्ग हैं, जहां पर 52 प्रतिशत तक दरें बढ़ सकती हैं। इसके अलावा अधिकांश इलाकों में 10 से 45 प्रतिशत तक दर बढ़ाना प्रस्तावित है।
यहां सबसे ज्यादा दाम बढ़ाने की तैयारी
– पीलीकोठी से गौर भवन मार्ग 186 प्रतिशत
– गौर भवन से सिविल लाइन थाना मार्ग 148 प्रतिशत
– शेर बंगला से कचहरी मार्ग 148 प्रतिशत
– भगवानगंज वार्ड नंबर 15 में कबूला पुल से स्टेशन रोड 99 प्रतिशत
– भगवानगंज वार्ड नंबर 15 रेलवे पुल से स्टेशन मार्ग 99 प्रतिशत
– वार्ड नंबर 16 विट्ठल नगर भोपाल-झांसी मार्ग 82 प्रतिशत
– इतवारी वार्ड विजय टॉकीज तिराहा 64 प्रतिशत
– लक्ष्मीपुरा वार्ड नंबर 42 दत्त मंदिर से इतवारा जाने वाला मार्ग 100 प्रतिशत
– आंबेडकर वार्ड नंबर 48 कनेरादेव रोड पार 86 प्रतिशत
– मकरोनिया में इन क्षेत्रों में सबसे ज्यादा बढ़ेंगे दाम
– रानी दुर्गावती वार्ड कैंट क्षेत्र से जिंदा गांव मार्ग 100 प्रतिशत
– रानी दुर्गावती वार्ड के बाकी क्षेत्र में 88 प्रतिशत
– वार्ड नंबर 18 बड़तूमा में 67 प्रतिशत
– नरसिंहपुर रोड से पामाखेड़ी जाने वाला मार्ग 87 प्रतिशत