Puspha 2: ‘अच्छा होता अगरो वो…’ पवन कल्याण ने अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर दिए रिएक्शन, CM को ठहराया सही

Puspha 2: ‘अच्छा होता अगरो वो…’ पवन कल्याण ने अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर दिए रिएक्शन, CM को ठहराया सही

[ad_1]

मुंबई. अल्लू अर्जुन स्टारर ‘पुष्पा 2: द रूल’ के प्रीमियर रिलीज के दौरान संध्या थिएटर भगदड़ मामले पर तेलुगु सुपरस्टार और आंध्र प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री पवन कल्याण ने प्रतिक्रिया दी है. पवन ने कहा कि अल्लू अर्जुन के खिलाफ हुई कानूनी कार्रवाई के लिए तेलंगाना पुलिस दोषी नहीं है. कानून सभी के लिए समान है और पुलिस को लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अल्लू अर्जुन को मृतक महिला की फैमिली से पहले ही मिलना चाहिए. पवन ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी की सराहना की और उन्हें ग्रेट लीडर कहा.

पवन कल्याण ने मंगलगिरी में एक अनौपचारिक बातचीत में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा,””कानून सबके लिए समान है और मैं ऐसी घटनाओं में पुलिस को दोष नहीं देता, वे सार्वजनिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए काम करते हैं. थिएटर स्टाफ को अल्लू अर्जुन को किसी भी मुद्दे के बारे में पहले ही बता देना चाहिए था. एक बार जब वह सीट पर बैठ गए, तो उन्हें जरूरत पड़ने पर सीट खाली करने का निर्देश देना चाहिए था.”

बता दें, पवन कल्याण अल्लू अर्जुन के रिश्तेदार हैं. अल्लू अर्जुन की मौसी सुरेखा की शादी सुपरस्टार चिरंजीवी से हुई है, जो पवन कल्याण के बड़े भाई हैं. पवन ने कहा, “अगर अल्लू अर्जुन की ओर से कोई पहले पीड़ित परिवार से मिलता तो बेहतर होता. इस घटना में रेवती की मौत ने मुझे झकझोर दिया है. अल्लू को पहले ही बता देना चाहिए था कि वह पीड़ित फैमिली को सपोर्ट कर रहे हैं. गलती के लिए दुख जताना चाहिए था. भले ही यह उनकी सीधा हाथ नहीं था.

पवन कल्याण ने कहा, “इस मामले में सीधे तौर पर इंसानियत की कमी दिखी. सभी को रेवती के घर जाकर सांत्वना देनी चाहिए थी. अल्लू की खामियों की वजह से लोगों का गुस्सा उपजा है.” हालांकि उन्होंने संतुलन बनाते हुए कहा कि सिनेमा एक सामूहिक प्रयास है. इस घटना के लिए केवल अल्लू अर्जुन को जिम्मेदार ठहराना उचित नहीं है.

बता दें, अल्लू अर्जुन 4 दिसंबर को उस थिएटर में गए जहां उनकी फिल्म ‘पुष्पा 2′ दिखाई जा रही थी. अल्लू के आने से अफरा-तफरी मच गई. इस घटना में 35 साल की महिला रेवती की मौत हो गई और उनका बेटा घायल हो गया. इसके तुरंत बाद हैदराबाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन के खिलाफ मामला दर्ज किया. उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और कुछ ही देर बाद जमानत दे दी गई.

Tags: Allu Arjun, Pawan Kalyan

[ad_2]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *