Railway new timetable : 1 जनवरी 2025 से नया टाइम टेबल लागू, अब इस टाइम जाएंगी ये बड़ी एक्सप्रेस ट्रेनें

Railway new timetable : 1 जनवरी 2025 से नया टाइम टेबल लागू, अब इस टाइम जाएंगी ये बड़ी एक्सप्रेस ट्रेनें

Railway new timetable : रेलवे प्रशासन ने पश्चिम मध्य रेलवे और उससे होकर गुजरने वाली 43 ट्रेनों के समय में आंशिक परिवर्तन किया है। इनमें से 19 ट्रेनों के प्रार?म्भिक स्टेशन से प्रस्थान का समय बदला गया है, वहीं 12 के गंतव्य में पहुंचने के समय में संशोधन किया गया है। इसकी समय सारिणी भी जारी कर दी गई है, जो बुधवार से प्रभावशील होगी।

Railway new timetable

Railway new timetable : रेलवे ने जारी की नई समय सारिणी: आज से प्रभावशील

नई समय सारिणी के अनुसार अंबिकापुर इंटरसिटी, सोमनाथ, चित्रकूट एक्सप्रेस और जबलपुर-गोंदिया पैसेंजर ट्रेन निर्धारित समय से 10 मिनट पूर्व रवाना होगी। कुछ मेमू ट्रेन के नंबर में भी परिवर्तन किया गया है।

Railway new timetable : रात 12:25 बजे पहुंचेगी गोंदिया पैसेंजर

गोंदिया-जबलपुर पैसेंजर ट्रेन अब रात 12.10 बजे के बजाय 12:25 बजे जबलपुर पहुंचेगी। रानी कमलापति-जबलपुर-रीवा वंदे भारत एक्सप्रेस रात को 11:30 बजे की जगह 11:35 बजे रीवा पहुंचेगी। इसी तरह कटनी-भुसावल एक्सप्रेस सुबह पांच बजे कटनी और रीवा-भोपाल एक्सप्रेस सुबह 8:10 बजे रीवा पहुंचेगी।

Railway new timetable

Railway new timetable : नए समय पर जाएगी

  • जबलपुर-अम्बिकापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस: दोपहर 12:45 बजे
  • सोमनाथ एक्सप्रेस: दोपहर 12:30 बजे
  • जबलपुर-लखनऊ चित्रकूट एक्सप्रेस: रात 20:50 बजे
  • जबलपुर-नैनपुर पैसेंजर सुबह 10:15 बजे
  • जबलपुर-गोंदिया पैसेंजर सुबह 06:00 बजे
  • कटनी-भुसावल एक्सप्रेस मध्यरात्रि 00:40 बजे
  • रीवा-भोपाल एक्सप्रेसरात 22:35 बजे
Railway new timetable

Railway new timetable : ठहराव का समय बढ़ा

शक्तिपुंज एक्सप्रेस का बरगवां स्टेशन पर स्टॉपेज का समय दो मिनट से बढ़ाकर पांच मिनट किया गया है। दयोदय एक्सप्रेस गुना रेलवे स्टेशन पर अब 10 मिनट रुकेगी।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *