Railway: क्या बदल गया टिकट की तत्काल बुकिंग का टाइम? जानिए IRCTC ने क्या कहा

Railway: क्या बदल गया टिकट की तत्काल बुकिंग का टाइम? जानिए IRCTC ने क्या कहा

Railway: अगर आप ट्रेन से यात्रा करते हैं, तो आप यह जरूर जानते होंगे कि रेलवे की तत्काल और प्रीमियम तत्काल टिकट कैसे बुक की जाती है। IRCTC ने यात्रियों के लिए ट्रेन की तत्काल और प्रीमियम तत्काल टिकट बुकिंग के लिए एक निश्चित समय तय किया है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें चल रही है कि तत्काल और प्रीमियम तत्काल टिकट की बुकिंग के समय में बदलवा किया गया है। इसके बाद अब आईआरसीटीसी (IRCTC) ने इसको लेकर जानकारी दी है। 

IRCTC ने एक्स पर किया पोस्ट

बता दें कि आईआरसीटीसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया कि तत्काल और प्रीमियम तत्काल टिकट सेवाओं के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। IRCTC ने लिखा- सोशल मीडिया चैनलों पर कुछ पोस्ट प्रसारित हो रहे हैं, जिनमें तत्काल और प्रीमियम तत्काल टिकटों के लिए अलग-अलग समय का उल्लेख किया गया है। एसी या नॉन-एसी क्लास के लिए तत्काल या प्रीमियम तत्काल बुकिंग समय में इस तरह का कोई बदलाव प्रस्तावित नहीं है। साथ ही रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे ऐसी अफवाहों और भ्रामक सोशल मीडिया पोस्ट पर ध्यान न दे। 

क्या है तत्काल टिकट बुकिंग का समय

रेलवे की वेबसाइट के मुताबिक तत्काल बुकिंग सफर से एक दिन पहले सुबह 10 बजे से शुरू होती है। वहीं स्लीपर क्लास के लिए बुकिंग सफर से एक दिन पहले सुबह 11 बजे शुरू होती है। 

प्रीमियम टिकट बुकिंग का समय

अगर आपके लिए यात्रा करना बहुत ज़रूरी है और आप तत्काल में टिकट नहीं ले पा रहे हैं, तो आप प्रीमियम तत्काल में भी टिकट बुक कर सकते हैं। इसके लिए बुकिंग यात्रा से 1 दिन पहले सुबह 10 बजे एसी क्लास के लिए और 11 बजे स्लीपर क्लास के लिए शुरू होती है। हालांकि, यह सामान्य तत्काल से बहुत महंगा है, क्योंकि इसमें डायनेमिक किराया प्रणाली लागू है।

यह भी पढ़ें- भारत में अचानक ठप्प हुआ UPI, ऑनलाइन पेमेंट करने वालों ने पकड़ा सिर, जानें क्या हैं ऑप्शन

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *