श्रीलंका (Sri Lanka) के पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे (Mahinda Rajapaksa) के बेटे योशिता राजपक्षे (Yoshitha Rajapaksa) को गिरफ्तार कर लिया गया है। योशिता को भ्रष्टाचार के मामले में आज, शनिवार, 25 दिसंबर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार का यह मामला एक प्रॉपर्टी की खरीद से जुड़ा हुआ है। योशिता को उसके घर से ही गिरफ्तार किया गया।
।