Rajasthan Accident : राजस्थान में ट्रक की टक्कर से एंबुलेंस के परखच्चे उड़े, 2 की मौत, 2 गंभीर घायल

Rajasthan Accident : राजस्थान में ट्रक की टक्कर से एंबुलेंस के परखच्चे उड़े, 2 की मौत, 2 गंभीर घायल

राजस्थान में राष्ट्रीय राजमार्ग 52 चूरू-सादुलपुर सड़क पर ट्रक और एंबुलेंस की हुई भिड़ंत में दो व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटनास्थल का मौका निरीक्षण किया है। घायलों को अस्पताल में रेफर करवाया। राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर स्थित गांव राजू की ढाणी के पास हुई सड़क दुर्घटना के बाद एक बार जाम लग गया।

राजू की ढाणी गांव के पास हादसा

पुलिस के अनुसार सादुलपुर निवासी 30 वर्षीय महिला सीमा उर्फ बबली पत्नी जगदीश कुमार की तबीयत ज्यादा खराब होने पर उसे एंबुलेंस से बीकानेर लेकर जा रहे थे। एंबुलेंस में शिव कुमार, रतनलाल और सुमन सवार थे। एंबुलेंस को खारिया हाल राजगढ़ निवासी 35 वर्षीय राजेश गोदारा चला रहा था। सादुलपुर से बीकानेर लेकर जाते समय राजू की ढाणी गांव के पास पहुंचे तो चूरू की ओर से आ रहे एक ट्रक से एंबुलेंस की भिड़ंत हो गई।

यह वीडियो भी देखें

बता दें कि सड़क निर्माण के कारण एक रुट बंद था, जिसके कारण एक ओर से सड़क पर वाहन आ-जा रहे थे। दूधवाखारा के गोसेवक विक्की ने अपनी टीम के साथ तीन घायल 32 वर्षीय रतनलाल, 30 वर्षीय सुमन देवी व 45 वर्षीय शिव कुमार को चूरू के राजकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान शिव कुमार की मौत हो गई। वहीं हादसे में गंभीर घायल रतनलाल व सुमन को प्राथमिक इलाज के बाद जयपुर रेफर किया गया। दूसरी ओर राजगढ़ में एंबुलेंस चालक राजेश गोदारा की भी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें- तालाब में मिला मां और मासूम बेटी का शव, एक ही चिता पर हुआ दोनों का अंतिम संस्कार, सभी की आंखें नम

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *