राजस्थान के जोधपुर में तेज गति से आ रहे डंपर ने जालोरी गेट चौराहे पर आगे चल रही मोपेड को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मोपेड सवार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद डंपर चालक मौके से भाग गया। लोगों ने डंपर को घेर लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डंपर को अपने कब्जे में लिया।
सूत्रों के अनुसार डंपर नगर निगम से अनुबंधित था और इसका फिटनेस सर्टिफिकेट एक्सपायर हो चुका था। घटना के बाद भी जालोरी गेट चौराहे पर अन्य डंपर रफ्तार से गुजर रहे थे। इसका भी स्थानीय दुकानदारों और लोगों द्वारा विरोध प्रकट करने के बाद मौके पर पुलिस जाब्ता लगाया गया।
जालोरी गेट पर हुआ हादसा
सरदारपुरा थाना पुलिस ने बताया कि कमला नेहरु नगर निवासी मोहमद यासीन सार्वजनिक निर्माण विभाग में इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे। वह सुबह साढ़े दस बजे जालोरी गेट से एमजीएच की तरफ मोपेड पर जा रहे थे। जालोरी गेट चौराहे पर पीछे से तेज गति से आए डंपर ने मोपेड को टक्कर मार दी।
तेज थी टक्कर
टक्कर काफी तेज थी, जिसके कारण यासीन तेजी से सड़क पर सिर के बल गिरे और सिर फटने से मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल की मोर्चरी के बाद परिजनों की भीड़ इकठ्ठा हो गई। पुलिस ने डंपर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
यह वीडियो भी देखें
तेज गति से दौड़ते हैं डंपर
नगर निगम से शहर में कचरा उठाने के लिए कई डंपर किराए पर ले रखे हैं, जो शहर के विभिन्न भागों से कचरा उठाकर केरू प्लांट ले जाते हैं। अधिकांश डंपर शहर के भीड़भाड़ वाले मार्गों पर पर तेजी से गुजरते हैं, जिससे कई बार हादसे हो जाते हैं। डंपर चालकों को लेकर पहले भी लोगों ने विरोध जताया है।
यह भी पढ़ें- बालरवा छत्तरसिंह हत्याकांड मामले में पिता-पुत्र गिरफ्तार, रंजिश के चलते पिकअप से कुचलकर कर दी थी हत्या
No tags for this post.