Rajasthan Weather: चैत्र मास में मरूधरा में गुलाबी सर्दी का पलटवार… कल से पारा पकड़ेगा रफ्तार

Rajasthan Weather: चैत्र मास में मरूधरा में गुलाबी सर्दी का पलटवार… कल से पारा पकड़ेगा रफ्तार

जयपुर। प्रदेश में चैत्र मास में पारे ने यू टर्न ले लिया है। सुबह शाम में गुलाबी ठंडक का अहसास हो रहा है तो दिन में बादलों की आवाजाही ने धूप की तपिश से भी राहत दिलाई है। प्रदेश से गुजरते ​पश्चिमी विक्षोभ के असर से कई जिलों में हुई बारिश के कारण हवा में बढ़ी नमी ने गर्मी के तेवर नर्म कर दिए हैं। वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे बाद फिर से गर्मी का जोर बढ़ने व पारे में बढ़ोतरी होने का अंदेशा जताया है।

रात में पारा औसत से कम
प्रदेश के 15 से ज्यादा शहरों में बीती रात पारा औसत से कम दर्ज हुआ। विंड पैटर्न में हुए बदलाव और विक्षोभ के असर से पारे में गिरावट हुई और बीती रात न्यूनतम तापमान 15 डिग्री या उससे कम दर्ज किया गया। सीकरे ​में बीती रात पारा 13.7 डिग्री रहा जबकि जिले के फतेहपुर कस्बे का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। पिलानी 14.8, करौली 15.3, लूणकरणसर 14.6, पाली 13.8, भीलवाड़ा 14.2, सिरोही 12.1, झुंझुनूं 15.1, माउंटआबू 11,0, फलोदी 15.0, बीकानेर 15.6, श्रीगंगानगर 15.8, संगरिया 13.9, जैसलमेर 15.1, चित्तौड़गढ़ 15.2, अलवर 15.2 और वनस्थली में 14.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा।

पारा सामान्य लेकिन मौसम में ठंडक
जयपुर समेत प्रदेश के कई शहरों में बीती रात सामान्य या उससे अधिक रहा लेकिन फिर भी हवा में मौजूद नमी के कारण मौसम में ठंडक महसूस हुई। अजमेर 18.7, जयपुर 19.4, कोटा 18.6, डबोक 16.3, धौलपुर 16.9, डूंगरपुर 18.1, बाड़मेर 19.2, जोधपुर 18.0, जालोर 19.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा।

अगले 24 घंटे बाद फिर गर्मी के तेवर सख्त
मौसम विज्ञानियों की मानें तो अगले 24 घंटे बाद प्रदेश के अधिकांश शहरों में ​पारा सामान्य या उससे अधिक रहने की संभावना है। तेज गति से पश्चिमी सतही गर्म हवाएं चलने पर अगले दो तीन दिन में मौसम शुष्क रहने और गर्मी का जोर बढ़ने की आशंका है।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *