Rajasthan Weather : मौसम का मिजाज सर्द-गर्म, जयपुर में आज सवेरे ठंडी हवा के बीच धूप ​खिली

Rajasthan Weather : मौसम का मिजाज सर्द-गर्म, जयपुर में आज सवेरे ठंडी हवा के बीच धूप ​खिली

– प्रदेश मे मौसम का मिजाज: रात ठंडी व दिन गर्म हो रहे

जयपुर। राजधानी जयपुर सहित प्रदेश में इन दिनों ठंडी हवाओं से मौसम सुहाना हो रहा है। रात में लोगों को ठंडक का अहसास हो रहा है। वहीं दिन में तीखी धूप अब लोगों को परेशान करने लगी है। मौसम में आ रहे इस बदलाव से लोगों को सर्द-गर्म का अहसास हो रहा है। राजधानी जयपुर में बीती रात ठंडी रही। इससे अलसुबह लोगों को हल्की सर्दी महसूस हुई। वहीं आज सवेरे धूप ​खिलने से लोगों को गर्माहट महसूस हुई। वहीं प्रदेश की बात करें तो प​श्चिमी राजस्थान में मौसम का मिजाज लगातार गर्म बना हुआ है। बाड़मेर-जैसलमेर व जोधपुर जिलों में पारा 40 डिग्री से ऊपर चल रहा है। वहीं पूर्वी राजस्थान में भी गर्माहट बढ़ रही है। भरतपुर जिले में दिन में लोगों को गर्मी महसूस हो रही है। वहीं अजमेर रीजन में भी दिन का मौसम अब गर्म होने लगा है। राजधानी जयपुर में दिन में लोगों को गर्माहट महसूस हो रही है। आज सवेरे राजधानी जयपुर में तापमान 21 डिग्री से​ल्सियसरेकॉर्ड किया गया। आज अ​धिकतम तापमान 31 डिग्री तक रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है। इसके प्रभाव से अब मौसम में गर्माहट बढ़ रही है। उत्तरी हवाओं का प्रभाव कमजोर होने व तीखी धूप से दिन में अब लोग परेशान होने लगे हैं।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *