थली युवा संघ अहमदाबाद
अहमदाबाद. थली युवा संघ अहमदाबाद की ओर से आयोजित होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में राजस्थानी कलाकारों ने प्रस्तुति दी। थली तेरापंथी समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में इस स्नेह मिलन कार्यक्रम में पहुंच कर आनंद लिया। महापौर प्रतिभा जैन, विधायक अमूल भट्ट के अलावा धर्मेंद्र शाह, आनंद डागा एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
अशोक सेठिया एवं सुरेन्द्र भदानी का विशेष श्रम रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में थली युवा संघ के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं राहुल चोरडिया, राजकरण दुग्गड़, राकेश बैद, किशोर मालू, संदीप जम्मड आदि ने सहयोग किया।