Rampur News: बागेश्वर धाम के संत धीरेन्द्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) 2 जनवरी को रामपुर आयेंगे। धीरेन्द्र शास्त्री नव वर्ष पर 2 जनवरी को प्रवचन करेंगे। वह निजी धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। धीरेन्द्र शास्त्री के कार्यक्रम को लेकर पुलिस सतर्क है।
यह भी पढ़ें:बिजनौर के जंगल में मिला तेंदुए का शव, फैली सनसनी, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम
संत धीरेन्द्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) करेंगे प्रवचन
जानकारी के अनुसार, बागेश्वर धाम के संत धीरेन्द्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) 2 जनवरी को रामपुर आएंगे। यहां बागेश्वर धाम सरकार के संत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के प्रवचन और धार्मिक आयोजन का कार्यक्रम तय हुआ है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी तैयारियां चल रही हैं। सुरक्षा और सुविधा के विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं। पुलिस प्रशासन की ओर से भी लगातार तैयारी की जा रही है। यहां प्रवचन और धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होना तय हुआ है।
No tags for this post.