धूमधाम से मनाया जाएगा रंगपंचमी महोत्सव, होगी गेर नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति, महोत्सव को लेकर किया अभ्यास

धूमधाम से मनाया जाएगा रंगपंचमी महोत्सव, होगी गेर नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति, महोत्सव को लेकर किया अभ्यास

पांच टीमें देंगी प्रस्तुति
श्री आंजणा पटेल समाज सेवा संघ हुब्बल्ली-धारवाड़ के सचिव वगताराम चौधरी पारलू ने बताया कि गेर महोत्सव में पांच टीमें भाग लेंगी। इसमें मोटाराम मालवी गेर नृत्य टीम, राजेश्वर गेर नृत्य टीम, भीनमाल पटेल युवा गेर टीम, शांतिनाथ महाराज गेर मंडल एवं मोटाराम मालवी आंगी गेर शामिल होंगी। विभिन्न टीमों की ओर से पिछले कई दिनों से प्रैक्टिस की जा रही है।

ढोल व थाली की थाप पर नृत्य
उन्होंने बताया कि ढोल व थाली की थाप पर गेर नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी जाएगी। उत्साह व उमंग के साथ गेर नृत्य किया जाएगा। होली का त्योहार गेर नृत्य के प्रदर्शन के बिना अधूरा लगता है। गेर नृत्य राजस्थान का सुन्दर एवं प्रसिद्ध लोक नृत्य है। गेर भी अपने आप में बेहद अनुठी है। राजस्थान के ग्रामीण इलाकों में आज भी गेर परम्परागत रूप से खेली जाती है। गेर नृत्य सदियों पुराना है और पीढ़ी दर पीढ़ी चलता आ रहा है। चौधरी आंजणा पटेल समाज ने गेर नृत्य की परम्परा को दक्षिण में भी कायम रखा है। हमारी संस्कृति ही हमारी विरासत हैं और हमें इसे संजोए रखने में सहयोग जरूर करना चाहिए।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *