Royal Challengers Bengaluru IPL 2025 Schedule: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 17 साल के बाद आईपीएल इतिहास के पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी।
IPL 2025, RCB Full Schedule: आईपीएल 2025 में पहले संस्करण का रिकैप देखने को मिलेगा, जहां 17 साल के बाद लीग के पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। 17 साल में अब तक खिताब जीतने से दूर रही RCB इस बार किस्तम को पलटने के इरादे से आगाज करना चाहेगी। 2008 में जब आईपीएल के पहले मुकाबले में दोनों टीमें भिड़ी थीं, तब केकेआर के हाथों उन्हें बुरी तरह हार झेलनी पड़ी थी। ब्रेंडन मैकुलम ने उस मुकाबले में कोलकाता के लिए 158 ठोक दिए थे और RCB ने 222 रने बना दिए थे। जवाब में बेंगलुरु की टीम सिर्फ 82 रन पर ढेर हो गई थी।
अब 17 साल के बाद बेंगलुरु की टीम फिस उस मोड़ पर खड़ी है, जहां से वह अपनी किस्तम बदलना चाहेगी। टीम का कप्तान कौन होगा, यह अभी तक तय नहीं है लेकिन टीम किन खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी, उनके नाम तय हैं। 22 मार्च को कोलकाता और बेंगलुरु का मुकाबला होगा। यह मैच कोलकाता ने ईडन गार्डंस में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। इसके बाद उनका सामना 28 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स, 2 अप्रैल को गुजरात टाइटंस, 7 अप्रैल को मुंबई इंडियंस, 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स, 13 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और 18 अप्रैल को पंजाब किंग्स से मुकाबला होगा।
इसके बाद बेंगलुरू के लिए रायवलिरी वीक शुरु होगी। 20 अप्रैल को वे फिर पंजाब किंग्स से मुकाबला करेगी। 24 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और 27 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी। 3 मई को बेंगलुरु चेन्नई सुपर किंग्स, 9 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स, 13 मई को सनराइजर्स हैदराबाद और 17 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी। इस बार भी RCB सनराइजर्स हैदराबाद, लखनऊ सुपरजायंट्स, गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस से एक एक मैच खेलेगी।
IPL 2025 के लिए RCB की बेस्ट प्लेइंग 11
विराट कोहली, फिल साल्ट, रजत पाटीदार, लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, कृणाल पंड्या, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा, भुवनेश्वर कुमार और यश दयाल।
IPL 2025 के लिए RCB Squad
विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, लियम लिविंगस्टन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेज़लवुड, रसिख डार, सुयश शर्मा, कृणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वपनिल सिंह, टिम डेविड, नुवान तुषारा, जैकब बैथेल, मनोज भंडागे, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, लुंगी नगिडी और अभिनंदन सिंह।
ये भी पढ़ें: विराट-रोहित का डिमोशन पक्का, अब BCCI नहीं देगा साल के इतने करोड़, जानें वजह
Sports – Patrika | CMS
No tags for this post.