पीयूष गोयल के स्टार्टअप पर बयान पर रिएक्शन:X यूजर ने 48 एडवांस टेक स्टार्टअप्स की लिस्ट शेयर की, जेप्टो को-फाउंडर बोले- आलोचना करना आसान

पीयूष गोयल के स्टार्टअप पर बयान पर रिएक्शन:X यूजर ने 48 एडवांस टेक स्टार्टअप्स की लिस्ट शेयर की, जेप्टो को-फाउंडर बोले- आलोचना करना आसान

दिल्ली के भारत मंडपम में चल रहे स्टार्टअप महाकुंभ में केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और G20 शेरपा एवं नीति आयोग के पूर्व CEO अमिताभ कांत के भारतीय स्टार्टअप्स की आलोचना करने पर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। जहां गोयल ने इनोवेशन की कमी और डिलिवरी-बेस्ड बिजनेस मॉडल्स पर सवाल उठाए, वहीं कांत ने भारत को टेक्नोलॉजी कॉलोनी बनने से रोकने के लिए खुद के नए आइडियाज पर काम करने पर जोर दिया। गोयल ने चीन के साथ तुलना करते हुए यहां तक कहा कि, क्या हम सिर्फ दुकानदारी करेंगे? इसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर स्टार्टअप्स के को-फाउंडर्स और लोगों के रिएक्शन आ रहे हैं और इनकी आलोचना कर रहे हैं। वहीं, केंद्रीय मंत्री ने सारा ठिकरा कांग्रेस पर फोड़ दिया। पीयूष गोयल बोले- कांग्रेस और उनके इको-सिस्टम वालों को कठिनाई हो रही
केंद्रीय मंत्रर पीयूष गोचल ने भास्कर से कहा कि, मेरी स्टार्टअप वाली बात को लेकर कोई बयान सामने नहीं आए हैं। सिर्फ कांग्रेस और उनके इको-सिस्टम वालों को बड़ी कठिनाई हो रही है कि हमारे युवा और युवती इनते उत्साह के साथ स्टार्टअप्स से जुड़ रहे हैं। मैं समझता हूं कांग्रेस को हमारे देश की सफलता, हमारे युवा और युवती की सफलता को देखकर तकलीफ होती है, इसीलिए उनको पचता नहीं है। हमारा संदेश हैं कि अब भारत स्टार्टअप में अच्छी तरक्की कर ली है और अब हमें बड़ी छलांग लेनी है। नई ऊंचाईयों तक जाना है। आइए जानते हैं कि आखिर पीयूष गोयल का पूरा बयान क्या था और सोशल मीडिया पर लोग उनको लेकर क्या-क्या कह रहे हैं… स्टार्टअप महाकुंभ में 03 अप्रैल 2025 को केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि, ‘देश में कई स्टार्टअप फूड डिलीवरी और बेटिंग और फैंटेसी स्पोर्ट्स ऐप पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं, जबकि चीन में स्टार्टअप ईवी, बैटरी टेक्नीक, सेमीकंडक्टर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) रोबोटिक्स और ऑटोमेशन, ग्लोबल लॉजिस्टिक्स और डीप टेक और इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम कर रहे हैं।’

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *