भावनगर मंडल के कर्मचारी ने दिखाई ईमानदारी
भावनगर. पश्चिम रेलवे के भावनगर मंडल के कर्मचारी ने ईमानदारी दिखाते हुए एक महिला यात्री को उसका मोबाइल लौटाया।
भावनगर के मंडल वाणिज्य प्रबंधक अतुल कुमार त्रिपाठी ने बताया कि शुक्रवार को एक महिला यात्री धोलका स्टेशन पर ट्रेन नं. 20965 गांधीग्राम-भावनगर इंटरसिटी ट्रेन के समय टिकट लेने पहुंची। टिकट काउंटर पर भूल से मोबाइल छोड़कर वह चली गई।
बुकिंग काउंटर पर कार्यरत क्लर्कराजू कुमार ने काउंटर पर छुटा हुआ मोबाइल देखकर मोबाइल के बारे में अनाउंसमेंट किया। अनाउंसमेंट सुनकर वह महिला यात्री बुकिंग कार्यालय में आई। उसकी पहचान कर औपचारिक कार्रवाई करते हुए क्लर्क राजू कुमार ने महिला को उसका मोबाइल लौटाया। मंडल रेल प्रबंधक रवीश कुमार ने संबंधित कर्मचारी की सराहना की।