RRB ALP Vacancy 2025: रेलवे में 9970 पदों के लिए आज से आवेदन शुरू, जान लें योग्यता सहित अन्य सभी जरुरी डिटेल्स

RRB ALP Vacancy 2025: रेलवे में 9970 पदों के लिए आज से आवेदन शुरू, जान लें योग्यता सहित अन्य सभी जरुरी डिटेल्स

RRB ALP Vacancy 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए शानदार खबर है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इस भर्ती अभियान के तहत देशभर में कुल 9970 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया आज, 12 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुकी है।

आवेदन की आखिरी तारीख

इच्छुक अभ्यर्थी 11 मई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करते समय आधार कार्ड के जरिए अपनी डिटेल्स वेरीफाई करें, ताकि बाद में किसी तरह की परेशानी से बचा जा सके।

योग्यता और आयु सीमा

इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का 10वीं पास होना जरूरी है, साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। इंजीनियरिंग डिप्लोमा या डिग्रीधारक भी इसके लिए पात्र हैं। आवेदक की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी।

आवेदन शुल्क की जानकारी

सामान्य वर्ग (GEN) – 500 रुपये (CBT-1 परीक्षा में शामिल होने पर 400 रुपये वापस मिल जाएंगे)

OBC/SC/ST/महिला/दिव्यांग – 250 रुपये (CBT-1 में शामिल होने पर पूरा पैसा रिफंड कर दिया जाएगा)

यह भी पढ़ें: UPPSC OTR Registration: अब तक 21 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने किया वन टाइम रजिस्ट्रेशन, क्या है ये सिस्टम और क्यों पड़ी इसकी जरुरत?

ऐसे करें आवेदन

1. ऑफिशियल वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाएं।

2. “RRB ALP Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें।

3. रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें और डिटेल्स सबमिट करें।

4. आवेदन शुल्क का भुगतान करें

5. फाइनल सबमिशन के बाद आवेदन की कॉपी सेव कर लें।

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती के तहत चयन 5 स्टेज में होगा।

1. CBT-1 (प्रारंभिक परीक्षा)

2. CBT-2 (मुख्य परीक्षा)

3. CBAT (कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट)

4. डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन

5. मेडिकल टेस्ट

इन सभी चरणों में प्रदर्शन के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

सैलरी डिटेल्स

चयनित उम्मीदवारों को शुरुआती वेतन 19,900 रुपये प्रति माह मिलेगा, साथ ही रेलवे की अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी।

यह भी पढ़ें: Home Guard Salary: UP Homeguard के 44000 पदों पर होगी भर्ती, जानें कितनी मिलेगी सैलरी

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *