Sainik School : सैनिक स्कूल में कराना है अपने बच्चों का दाखिला, आज ही जमा करें आवेदन शुल्क

Sainik School Admission: सैनिक स्कूल में कराना है अपने बच्चों का दाखिला, आज ही जमा करें आवेदन शुल्क

Sainik School : यदि आप भी अपने बच्चे का दाखिला सैनिक स्कूल में कराना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है। सैनिक स्कूल कक्षा 6 और 9 में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 13 जनवरी 2025 को आवेदन करने की अंतिम तारीख थी। वहीं आज यानी कि 14 जनवरी 2025 को आवेदन करने की अंतिम तारीख है। अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE) 2025 के लिए परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) किया जाएगा। 

इस वेबसाइट की मदद से जमा करें आवेदन शुल्क

सैनिक स्कूल में आवेदन करने के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर दी गई है। वहीं आज आवेदन शुल्क जमा करने का आखिरी मौका है। इसके लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट aissee2025.ntaonline पर जाएं। वहीं सुधार के लिए विंडो 16-18 जनवरी 2025 तक खुली रहेगी।

यह भी पढ़ें- RPSC ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदोंपर निकाली भर्ती, हिंदी, अंग्रेजी समेत इन विषयों के लिए भरे जाएंगे पद 

आयु सीमा  (Sainik School Class 6 Admission Age Limit) 

कक्षा 6 सैनिक स्कूल (Sainik School Class 6 Admission) में दाखिला पाने के लिए इच्छुक छात्र की आयु 31 मार्च 2025 तक 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए। मालूम हो कि सभी सैनिक स्कूलों में लड़कियों के लिए प्रवेश की सुविधा केवल कक्षा VI में ही है। वहीं कक्षा 9 में दाखिला पाने के लिए कैंडिडेट्स की उम्र 31 मार्च 2025 तक 13 से 15 साल के बीच होनी चाहिए। साथ ही छात्र की पढ़ाई दाखिले के समय किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से हो रही हो। लड़कियों के लिए कक्षा 9 में प्रवेश रिक्तियों की उपलब्धता के अधीन उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखें। 

यह भी पढ़ें- क्या शादीशुदा महिलाएं बन सकती हैं Air Hostess, जानें नियम  

ऐसे जमा करें आवेदन शुल्क (Sainik School Admission) 

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं 
  • होमपेज पर AISSEE 2025 रजिस्ट्रेशन वाले लिंक पर क्लिक करें 
  • यहां लॉगिन क्रेडेंशियल डालकर लॉगिन करें 
  • अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें 

आवेदन शुल्क 

अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE) 2025 के लिए आवेदन करने के लिए छात्रों को शुल्क का भुगतान करना होगा। सामान्य/OBC (NCL)/रक्षा/भूतपूर्व सैनिक कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क है 800 रुपये। वहीं एससी/एसटी कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क है 650 रुपये।  

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *