Salaar 2 Update: की ‘सालार 2′ पर आया बड़ा अपडेट, फैंस खुशी से झूमें

Salaar 2 Update: प्रभास की ‘सालार 2′ पर आया बड़ा अपडेट, फैंस खुशी से झूमें

Prithviraj Sukumaran on Salaar 2: साउथ सुपरस्टार की फिल्म ‘सालार 2′ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हर कोई ये जानना चाहता है कि इस फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी। इसकी कहानी क्या होगा? इसी को लेकर अब बड़ा अपडेट आया है। फिल्म ‘सालार पार्ट 1: सीजफायर’ साल 2023 में रिलीज हुई थी और ये उस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक थी। अब दूसरे पार्ट ‘सालार 2: शौर्यांग पर्व’ पर खुद फिल्म में विलेन बने पृथ्वीराज सुकुमारन ने इसके बारे में सब बताया है जिसे सुनकर सोशल मीडिया पर खलबली मच गई है। फैंस खुश हो रहे हैं।

प्रभास की ‘सालार’ की शूटिंग पर बड़ा अपडेट (Prithviraj Sukumaran on Salaar 2)

फिल्म ‘सालार 1: सीजफायर’ को प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म का बजट लगभग 270 करोड़ रुपए था, लेकिन फिल्म ने 650 करोड़ रुपए का तूफानी कलेक्शन किया था। इसके बाद से ही फैंस दूसरे पार्ट को लेकर चिंतित थे, कहा जा रहा था कि फिल्म के डायरेक्टर जिस तरह की फिल्म चाह रहे थे सालार उस कसौटी पर खरी नहीं उतरी थी इसलिए इसका दूसरा पार्ट आना मुश्किल है, लेकिन अब इसका दूसरा पार्ट आएगा। ये कंफर्म हो चुका है। खुद पृथ्वीराज सुकुमारन ने सब बताया है। 

यह भी पढ़ें: Sky Force Box Office Day 6: स्काई फोर्स ने बुधवार को दिखाया दम, 6वें दिन कलेक्शन की आई आंधी

सालार 2 का इंतजार कर रहे फैंस (Salaar 2 Update)

पिंकविला से बात करते हुए साउथ सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) ने फिल्म ‘सलार 2′ को लेकर बड़ा अपडेट शेयर किया। पृथ्वीराज ने बताया, “प्रशांत नील इस समय जूनियर एनटीआर के साथ एक दूसरी फिल्म पर काम कर रहे हैं, उसकी शूटिंग खत्म होने के तुरंत बाद ‘सलार 2′ पर काम शुरू कर दिया जाएगा। मैं बस यही कह सकता हूं कि फिल्म जरूर बनेगी। मैं और प्रशांत नील जल्द ही ‘सलार 2′ को साथ में शुरू करेंगे।”

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *