स्पोर्ट्स इवेंट का हिस्सा बने :महाराष्ट्र डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के साथ पहुंचे, सुनील शेट्टी की मेजबानी में हुआ था नेता वर्सेस अभिनेता मैच

स्पोर्ट्स इवेंट का हिस्सा बने सलमान खान:महाराष्ट्र डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के साथ पहुंचे, सुनील शेट्टी की मेजबानी में हुआ था नेता वर्सेस अभिनेता मैच

बॉलीवुड के भाईजान हाल ही में एक स्पोर्ट्स इवेंट का हिस्सा बने थे। इस दौरान उनके साथ महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे भी मौजूद रहे। कई मौकों पर वो सलमान का हाथ थामे दिखे। वहीं अब इस इवेंट के कई वीडियो सामने आए हैं, जिन पर सलमान को जमकर तारीफें मिल रही हैं। दरअसल, मुंबई में नेता 11 वर्सेस अभिनेता 11 मैच हुआ था। ये पूर्व यूनियन स्पोर्ट्स मिनिस्टर और मौजूदा सांसद अनुराग ठाकुर की टीबी से जुड़ी जागरूकता फैलाने के लिए पहल है। इस पहले में सुनील शेट्टी भी भागीदार हैं। सुनील अभिनेता 11 के कप्तान थे और अनुराग ठाकुर नेता 11 के। एमसीए क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मैच में अभिनेता 11 टीम में अर्जुन कपूर, सोहेल खान, सुनील शेट्टी, अनुपम खैर जैसे प्लेयर थे। वहीं दूसरी तरफ सलमान इसमें गेस्ट बनकर शामिल हुए थे। सलमान खान का इवेंट से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एकनाथ शिंदे उनका हाथ थामकर उन्हें बैठने के लिए कह रहे हैं। हालांकि सलमान खुद बैठने से पहले ये देख रहे हैं कि उनके आसपास खड़े सभी लोग ठीक से बैठे या नहीं। वीडियो सामने आने के बाद एक्टर की जमकर तारीफ हो रही है। वहीं इवेंट से एक और वीडियो सामने आया है जिसमें नेता 11 टीम से खेल रहे एक नेता कुछ बच्चियों को अपने साथ सलमान खान से मिलवाने लाए थे। तीनों बच्चियों ने सलमान खान के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इस दौरान सलमान खान उनसे मिलने के लिए जगह से खड़े हुए और पूरा अटेंशन दिया। अनुपम खेर ने लिया विकेट, जाहिर की खुशी नेता 11 की टीम से बॉलिंग करते हुए अनुपम खेर ने एक विकेट लिया था। इस पर खुशी जाहिर करते हुए सीनियर एक्टर ने लिखा है, मैंने एक विकेट लिया है। हमने टीबी से जुड़ी जागरूकता फैलाने के लिए नेता वर्सेस अभिनेता का फ्रैंडली मैच खेला है। शुक्रिया अनुराग ठाकुर और सुनील शेट्टी, दोनों टीम्स को जरूरी काम के लिए ये अवसर देने के लिए। बता दूं कि ये एक ऑफ स्पिन बॉल थी, जिसपर बैट्समैन चौका लगाना चाहता था, लेकिन कैच हो गया। अपने अलग तरह के टैलेंट को शो-ऑफ कर रहा हूं। जय हो।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *