सामंथा रुथ प्रभु ने हटा दी एक्स-हसबैंड की आखिरी निशानी! लोग नोटिस कर बोले-आप इससे बेहतर…

सामंथा रुथ प्रभु ने हटा दी एक्स-हसबैंड की आखिरी निशानी! लोग नोटिस कर बोले-आप इससे बेहतर…

Samantha Ruth Prabhu : साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु फिर से चर्चा में हैं। इस बार वजह उनकी पर्सनल लाइफ और खासकर उनके टैटू से जुड़ी है। हाल ही में सामंथा ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की, जिसमें उनका हाथ पर बना पुराना टैटू बेहद हल्का नजर आ रहा है।

क्या था इस टैटू का कनेक्शन?

सामंथा रुथ प्रभू  ने जब नागा चैतन्य से शादी की थी, तब दोनों ने एक-दूसरे के नाम से टैटू बनवाया था। लेकिन तलाक के बाद सामंथा इसे छुपाने की कोशिश करती नजर आई थीं। अब उनका ये टैटू लगभग हट चुका है, जबकि नागा के हाथ पर अभी भी वही टैटू मौजूद है।

यह भी पढ़ें: अनोखी है Aamir Khan की तीसरी लव स्टोरी, गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट ने बताया किस बात पर हुईं फिदा 

फैंस के रिएक्शन

जैसे ही सामंथा की ये फोटो वायरल हुई, फैंस ने इस पर जमकर रिएक्ट किया। एक यूजर ने लिखा, “ऐसे कैसे हटा दिया?” दूसरे ने कहा, “सामंथा को इससे बेहतर मिलना चाहिए।” एक ने सवाल किया, “इनका तलाक क्यों हुआ?” इस पर एक और यूजर ने लिखा, “नागा ने धोखा दिया।”

यह भी पढ़ें: Salman Khan का नया लुक देख फैंस हुए परेशान, ‘सिकंदर’ को देख जता रहे चिंता

नागा चैतन्य और सामंथा की नई लाइफ

सामंथा और नागा 2021 में अलग हो चुके हैं। नागा ने अब बॉलीवुड एक्ट्रेस सोभिता धुलिपाला से शादी कर ली है। वहीं, अफवाहें हैं कि सामंथा फेमस डायरेक्टर राज निदिमोरू को डेट कर रही हैं, लेकिन इस पर कोई कंफर्मेशन नहीं है। पर दोनों को कई बार साथ देखा जा चुका है, इसके बाद से ही दोनों के रिलेशनशिप में होने की खबरें आने लगी थीं।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *