IPL 2025: बटलर को रिटेन नहीं करने पर संजू सैमसन ने जताई निराशा, कही आईपीएल के इस नियम को खत्म करने की बात

IPL 2025: बटलर को रिटेन नहीं करने पर संजू सैमसन ने जताई निराशा, कही आईपीएल के इस नियम को खत्म करने की बात

सैमसन ने कहा, ‘आईपीएल आपको एक टीम का नेतृत्व करने और उच्चतम स्तर पर खेलने के साथ करीबी दोस्त बनाने का भी मौका देता है। बटलर मेरे सबसे करीबी दोस्तों में से एक है। हमने सात साल तक एक साथ खेला। इस दौरान हमारी बल्लेबाजी साझेदारी का समय ही इतना लंबा है कि हम एक-दूसरे को अच्छे से समझ गए थे।’ 

Sanju Samson, Rajasthan Royals: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। सीजन का आगाज 22 फरवरी से होने जा रहा है। इससे पहले राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन ने खिलाड़ियों को रिलीज करने का नियम खत्म करने की वकालत की है। सैमसन ने बटलर को रिटेन नहीं किए जाने पर दुख जताया है और कहा कि इस बात को हजम नहीं कर पा रहे हैं कि इस बार बटलर उनकी टीम के साथ नहीं होंगे।

सैमसन ने कहा, ‘आईपीएल आपको एक टीम का नेतृत्व करने और उच्चतम स्तर पर खेलने के साथ करीबी दोस्त बनाने का भी मौका देता है। बटलर मेरे सबसे करीबी दोस्तों में से एक है। हमने सात साल तक एक साथ खेला। इस दौरान हमारी बल्लेबाजी साझेदारी का समय ही इतना लंबा है कि हम एक-दूसरे को अच्छे से समझ गए थे। वह मेरे लिए एक बड़े भाई की तरह हैं। जब भी मुझे कोई संदेह होता, मैं उनसे बात करता। जब मैं कप्तान बना तो वह मेरे उपकप्तान थे और उन्होंने मुझे एक अच्छा कप्तान बनने में मदद की।’

सैमसन ने कहा, ‘बटलर को जाने देना मेरे लिए सबसे चुनौतीपूर्ण फैसलों में से एक रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान मैंने उनसे कहा था कि मैं अब भी इससे उबर नहीं पाया हूं। अगर मैं आईपीएल में एक चीज बदल सकता तो मैं हर तीन साल में खिलाड़ियों को रिलीज करने के नियम को बदल देता। इसके हालांकि अपने सकारात्मक पहलू भी हैं लेकिन आप व्यक्तिगत स्तर पर वह जुड़ाव, वह रिश्ता खो देते हैं जो आपने सालों में बनाया था। वह परिवार का हिस्सा रहे हैं। मैं इससे ज्यादा क्या कह सकता हूं?’

रॉयल्स ने छह खिलाड़ियों को रिटेन किया जिसमें सैमसन के साथ यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर और संदीप शर्मा शामिल हैं।

– Patrika | CMS

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *