महाकुंभ से वायरल हुई मोनालिसा काफी ज्यादा सुर्खियों में रही। उन्होंने अपनी आंखो से लाखों लोगों का दिल जीत लिया और लगभग महीनों तक मीडिया- सोशल मीडिया की सुर्खियों में बनीं रही। उनकी लोकप्रियता के चलते उन्हें बॉलीवुड की एक फिल्म भी ऑफर हुई। डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने मोनालिसा को अपनी फिल्म में बतौर लीड एक्ट्रेस साइन किया। एक एक बार फिर से मोनालिसा चर्चा में आ गयी हैं। इस वार वजह उनका कोई वीडियो या तस्वीर नहीं बल्कि उनकी आने वाली फिल्म के डायरेक्टर हैं। मोनालिसा को फिल्म ऑफर करने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा को रेप केस में गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली हाईकोर्ट से जमानत खारिज होने के बाद डायरेक्टर सनोज मिश्रा को सोमवार को रेप केस में गिरफ्तार किया गया है।
इसे भी पढ़ें: सलमान खान से शादी नहीं करना चाहती थी ऐश्वर्या राय?? सालों बाद दोनों के ब्रेकअप की वजह आयी सामने, सगे भाई अरबाज खान ने किया खुलासा
नशीला पदार्थ खिलाकर रेप करने का डायरेक्टर सनोज मिश्रा पर आरोप
आरोप है कि उन्होंने एक छोटे शहर की लड़की से रेप किया, जो हीरोइन बनना चाहती थी। नबी करीम पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है। नशीला पदार्थ खिलाकर रेप का आरोप पीड़िता के मुताबिक, उसकी मुलाकात सनोज मिश्रा से साल 2020 में टिकटॉक और इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी। उस समय वह झांसी में रहती थी। दोनों के बीच कुछ देर तक बातचीत होती रही और फिर डायरेक्टर ने 17 जून 2021 को उसे कॉल किया और बताया कि वह झांसी रेलवे स्टेशन पहुंच गया है। पीड़िता ने जब सामाजिक दबाव का हवाला देते हुए मिलने से मना कर दिया तो आरोपी सनोज मिश्रा ने आत्महत्या करने की धमकी दी। इसके बाद पीड़िता डर के मारे उससे मिलने चली गई। अगले दिन 18 जून 2021 को आरोपी ने फिर फोन कर आत्महत्या करने की धमकी दी और रेलवे स्टेशन बुलाया।
इसे भी पढ़ें: India’s Got Latent विवाद के बाद Ranveer Allahbadia ने इंस्टाग्राम पर की वापसी, शेयर की कई तस्वीरें
सनोज मिश्रा मोनालिसा को एक्टिंग की ट्रेनिंग दे रहे थे
महाकुंभ में मोतियों की माला बेचकर सोशल मीडिया की क्वीन बनी मोनालिसा पर फिल्म बनने जा रही है। फिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा ने अपनी अगली फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर 2025 में मोनालिसा को लेने की घोषणा की थी। खबर यह भी थी कि मिश्रा मोनालिसा को एक्टिंग की ट्रेनिंग भी दे रहे हैं।
No tags for this post.