Sarkari Naukri: भारत सरकार के रेल मंत्रालय में जबरदस्त भर्ती निकली है। उपक्रम डेडीकेटेड फ्रेट कोरीडोर कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (DFCCIL) की ओर से निकाली गई है। एमटीएस, जूनियर मैनेजर और एग्जीक्यूटिव के पदों भरे जाएंगे। आवेदन प्रक्रिया आज से यानी कि 18 जनवरी 2025 से शुरू होगी। अप्लाई करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट dfccil.com पर जाएं।
शैक्षणिक योग्यता
– जूनियर मैनेजर- CA/CMA फाइनल परीक्षा में पास होना जरूरी है
– सिविल एग्जीक्यूटिव- सिविल इंजीनियरिंग/सिविल इंजीनियर ट्रांसपोर्टेशन/सिविल इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी/सिविल इंजीनियरिंग पब्लिक हेल्थ आदि में तीन साल का डिप्लोमा
– इलेक्ट्रिकल एग्जीक्यूटिव- इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स/पावर सप्लाई/इंस्ट्रूमेंटल एंव कंट्रोल/इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रॉनिक्स आदि में तीन वर्षीय डिप्लोमा चाहिए
– एग्जीक्यूटिव सिग्नल और टेलीकम्यूनिकेशन- संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा
– एमटीएस- 10वीं पास के साथ एक वर्षीय अप्रेंटिस/आईटीआई न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों से करने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं
यह भी पढ़ें- कोल इंडिया ने निकाली भर्ती, फरवरी में इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन
आयु सीमा (Age Limit For Sarkari Naukri)
इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए। एमटीएस के लिए अधिकतम आयु 33 वर्ष तय की गई है। आयुसीमा का निर्धारण 1 जुलाई 2025 के आधार पर किया जाएगा। आरक्षित वर्ग को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी गई है।
कैसे होगा चयन? (DFCCIL Recruitment Selection Process)
इन पदों पर कैंडिडेट्स का चयन सीबीटी 1, सीबीटी 2, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर सेलेक्शन किया जाएगा। वहीं एमटीएस के लिए पीईटी भी होगा।
यह भी पढ़ें- Rinku Singh And Priya Saroj दोनों के पास हैं ये सारी डिग्रियां
सैलरी
जूनियर मैनेजर- 50,000-1,60,000 रुपये
एग्जीक्यूटिव- 30,000 से 1,20,000 रुपये
एमटीएस- 16,000-45,000/-रुपये
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए सभी कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जूनियर मैनेजर/एग्जीक्यूटिव के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन के दौरान 1000 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं एमटीएस के लिए 500 रुपये परीक्षा शुल्क है।
No tags for this post.