State Bank of India: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) के 150 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की थी। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 3 जनवरी 2025 से शुरू होकर 23 जनवरी 2025 तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन करने से पहले भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन अच्छे से पढ़ें और जरुरी योग्यता के अनुसार इस पद के लिए आवेदन करें।
यह खबर भी पढ़ें:- Railway Group D Vacancy: रेलवे ग्रुप D भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, जान लें सभी जरुरी डिटेल्स
SBI SCO Recruitment 2025: ये होनी चाहिए योग्यता
इस भर्ती के लिए योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही IIBF द्वारा जारी फॉरेक्स सर्टिफिकेट आवश्यक है, जो 31 दिसंबर 2024 तक वैध होना चाहिए।
उम्मीदवार की आयु 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए (31 दिसंबर 2024 के आधार पर)। आरक्षित वर्गों (SC, ST, OBC, EWS) को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी। आवेदन शुल्क सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी के लिए 750 रूपये और SC, ST, PwD वर्गों के उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा।
यह खबर भी पढ़ें:- Prasar Bharati Recruitment: प्रसार भारती में नौकरी पाने का मौका, कॉरेस्पॉन्डेंट और स्ट्रिंगर के पदों पर निकली भर्ती
SBI: ये हैं चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयनित उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, जो 100 अंकों का होगा। जिसके बाद केवल इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। यदि दो या अधिक उम्मीदवारों के अंक समान होते हैं, तो उम्र के आधार पर वरीयता दी जाएगी।
यह खबर भी पढ़ें:- SSC MTS Result 2024: जारी हुआ एसएससी एमटीएस रिजल्ट, इस लिंक से चेक करें परिणाम
SBI Recruitment 2025: ऐसे कर सकते हैं आवेदन
आवेदन करने के लिए SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाना होगा।
वेबसाइट के होम पेज पर Careers के ऑप्शन पर क्लिक करें।
उसके बाद Current Openings के लिंक पर क्लिक करना होगा।
फिर SBI SCO Recruitment 2025 लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद Apply Online लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करना होगा।
जरुरी डिटेल्स के साथ आवेदन फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
यह खबर भी पढ़ें:- CISF Driver Recruitment 2025: 10वीं पास के लिए सीआईएसएफ में नौकरी पाने का मौका, हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती
No tags for this post.