मथुरा में स्क्रैप लुटेरों से मुठभेड़:4 बदमाश गोली लगने से घायल,50 लाख का स्क्रैप हुआ बरामद

मथुरा में स्क्रैप लुटेरों से मुठभेड़:4 बदमाश गोली लगने से घायल,50 लाख का स्क्रैप हुआ बरामद

मथुरा के थाना कोसी कलां क्षेत्र में थाना पुलिस और SOG टीम की स्क्रैप लुटेरों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में 4 बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। जिसके बाद पुलिस ने घायल बदमाशों सहित 6 बदमाश गिरफ्तार कर लिए। पुलिस ने आरोपियों के पास से 50 लाख का स्क्रैप बरामद किया। चेन्नई से कुंडली जा रहा था स्क्रैप 5 मार्च को ट्रक संख्या RJ 41 GC 7337 चेन्नई से मेटल एंड एलॉयस पिल्लर कोडल इंडस्ट्रीज से स्क्रैप लेकर कुंडली हरियाणा के लिए निकला। ट्रक को अलवर का रहने वाला असलम चला रहा था। ट्रक में 7 टन से ज्यादा स्क्रैप भरा हुआ था। ट्रक 8 मार्च को जैसे ही थाना कोसी क्षेत्र में पहुंचा तभी उसमें लगे GPS ने काम करना बंद कर दिया। इसके अलावा ड्राइवर असलम से भी संपर्क नहीं हुआ। थाना कोसी में दर्ज कराई FIR ट्रक के संदिग्ध परिस्थितियों में गायब होने के बाद गुरुवार को कंपनी में काम करने वाले विक्रम सिंह मथुरा पहुंचे और एसएसपी से मुलाकात कर मामले की जानकारी दी। जिसके बाद एसएसपी शैलेश पांडे ने थाना कोसी पुलिस को इस मामले में FIR दर्ज करने के आदेश देते हुए आरोपियों की तलाश करने के लिए कहा। इसके साथ ही इस मामले का खुलासा करने के लिए कोसी पुलिस के साथ SOG टीम को भी लगा दिया। कोसी पुलिस ने BNS की धारा 306 में मुकद्दमा दर्ज कर लिया। शुक्रवार को हुई मुठभेड़ स्टील स्क्रैप से भरे ट्रक की तलाश में जुटी कोसी पुलिस और SOG टीम की शुक्रवार की देर रात नवीपुर इंडस्ट्रियल एरिया में बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने 6 बदमाश गिरफ्तार कर लिए। जिसमें से 4 बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। मुठभेड़ में साकिर मेव उर्फ नशेड़ी शेरगढ़,सलीम मेव निवासी पलवल,असलम निवासी अलवर और जाहुल निवासी डीग राजस्थान गोली लगने से घायल हो गए। जबकि अकरम और मौसम ने साथियों के घायल होते देख पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। यह हुआ बरामद पुलिस ने मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश साकिर,सलीम,असलम और जाहुल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 7 टन स्क्रैप जिसकी कीमत 50 लाख रुपए है के अलावा 4 तमंचा,5 कारतूस के अलावा वारदात में प्रयोग की गई वर्ना कार बरामद कर ली। पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाशों ने बताया कि उन्होंने ट्रक ड्राइवर असलम के साथ मिलकर स्क्रैप को चोरी कर लिया। वह इस स्क्रैप को बेचने की फिराक में थे कि उससे पहले पुलिस आ गई।

​ 

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *